IND vs AUS: इन दिनों टीम इंडिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत 4 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया केऑस् साथ खेल रही है. इस सीरीज के अब तक 3 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. जिनमें से भारत ने 2 और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 1 जीता हैं. ऐसे में अब इस सीरीज का चौथा और अंतिम मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय फैंस देश के पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को देखने का सौभाग्य मिलेगा. दरअसल इस सीरीज में खिलाड़ियों के साथ दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहने वाले है. इस सीरीज के चौथे और फाइनल टेस्ट मैच को देखने के लिए ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज (Anthony Albanese) और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी आने वाले हैं.
कहां देखेंगे पीएम मोदी मैच
ऐसे में भारतीय टीम के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाड़ीयों का हौसला भी सांतवे आसमान पर होगा. जहां टीम के खिलाड़ी अपने देश के प्रधानमंत्रियों के सामने खेलते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैदान दुनियां के सबसे बड़े स्टेडियों में एक है. यहांं दर्शकों के बैठने की क्षमता 1 लाख है.
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एंथोनी अल्बानीज़ इस मैच को साथ में देखेंगे. जिस स्टेडियम में भारतीय पीएम मैच देखने वाले हैं. वो उनके ही नाम पर बना हुआ है. ऐसे में ये पहली बार होगा कि जब पीएम मोदी अपने नाम के ही स्टेडियम में मैच देखते हुए नजर आएंगे. ये मैच 9 से 13 मार्च तक खेला जाएगा.
IND vs AUS

सीरीज जीतने पर ही मिलेगी वर्ल्ड टेस्ट चैंपिशियनशिप की टिकट
इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम इंडिया आ चुकी है. तो वहीं टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भी अपनी तैयारियां शुरू कर दीं हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में नजर आने वाली है. तो वहीं टीम के उपकप्तान केएल राहुल हैं. अब अगर इंडिया की टीम इस सीरीज को जीत लेती है तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएंगी.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे