IND vs AUS: भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों को लेकर अक्सर बात होती रहती हैं. टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की स्पीड की तुलना विदेशी तेज गेंदबाजों से की जाती है. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए सब की बोलती बंद कर दी है. द्रविड़ से प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक रिपोर्टर ने एक सवाल पूछा था. जिसके बाद राहुल द्रविड़ ने एक शानदार जवाब दिया है. दरअसल राहुल द्रविड़ ने अपने जवाब से सभी की बोलती बंद कर दी है.
हमारे पास क्यों नहीं हैं स्टार्क और शाहीन जैसे गेंदबाज
रिपोर्टर ने राहुल से पूछा कि आशीष नेहरा और इरफान पठान के बाद टीम इंडिया को बढ़िया लेफ्ट आर्म पेसर क्यों नहीं मिले हैं. इस दौरान रिपोर्टन ने उदाहरण देते हुए कहा कि दूसरी टीमों के पास मिचेल स्टार्क और शाहीन शाह अफरीदी जैसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं ऐसे में हमारे हाथ खाली क्यों हैं. जिसके बाद द्रविड़ ने जवाब देते हुए कहा कि, आप जहीर खान का नाम भूल गए हैं. सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट ऐसे गेंदबाज पर नजर बनाए हुए हैं.
आपके पास कोई हो तो बताओ
राहुल ने आगे कहा कि, अर्शदीप सिंह ने हाल के वनडे मैचों में बढ़िया प्रदर्शन किया है. वह रणजी ट्रॉफी में भी विकेट निकाल रहे हैं. आपकी नजर में अगर 6 फीट 4 इंच के गेंदबाज हैं तो बताओ. आपने मिचेल स्टार्क और शाहीन अफरीदी का नाम लिया लेकिन भारत में शायद ही कोई ऐसा गेंदबाज है. जो 6 फीट 5 इंच लंबा है और लेफ्ट आर्म पेसर है.
IND vs AUS

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर
भारत का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे