IND VS AUS: SKY ने आकाश में किया छेद, कूटा हैरतअंगेज छक्का, देखें वीडियो

 
IND VS AUS: SKY ने आकाश में किया छेद, कूटा हैरतअंगेज छक्का, देखें वीडियो

IND VS AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND VS AUS) के बीच ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम (The Gabba) खेले जा रहे वॉर्म-अप मैच में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का शानदार खेल एक बार फिर देखने को मिला है. सूर्या ने एक बार फिर धाकेदार अर्धशतक कूट टीम इंडिया को सम्मानज जनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया है.

सूर्या ने भारत की पारी को किया मजबूत

इस मैच में जब भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा आउट हो गए तब सूर्या बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने आते ही क्रीज पर अपने शॉट्स खेलने चालू कर दिए. उन्होंने पहले कोहली फिर दिनेश कार्तिक और फिर अक्षर पटेल के साथ मिलकर भारतीय पारी को आगे बढ़या.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/vinay6840/status/1581881012937576448?s=20&t=-z_4n5E6Am_FsQlJeO_DLg

सूर्या ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में भारत के लिए सूर्याकुमार यादव ने अंत तक बल्लेबाजी की. सूर्या ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक ठोका. सूर्या ने 32 गेंदों में 156 के स्ट्राइक रेट के साथ 50 रनों की पारी खेली. सूर्या ने इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया. सूर्या को केन रिचर्डसन ने आउट किया.

https://twitter.com/AyushRaGenius/status/1581880636561760256?s=20&t=-z_4n5E6Am_FsQlJeO_DLg

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए हैं. भारत के लिए नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 6 गेंदों में 6 रन बनाए. इसके साथ ही आर अश्विन ने 2 गेंदों में 6 रन बनाए. इसके साथ ही भारत ने 186 रन बनाए.इस मैच को जीतने के लिए अब भारतीय गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी. भुवनेश्वर और अर्शदीप के कंधों पर जीत का दारोमदार होगा.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का टी20 विश्व कप स्क्वॉड

भारत

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • केएल राहुल
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • दीपक हुड्डा
  • ऋषभ पंत
  • दिनेश कार्तिक
  • हार्दिक पांड्या
  • आर अश्विन
  • युजवेंद्र चहल
  • अक्षर पटेल
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • हर्षल पटेल
  • अर्शदीप सिंह
IND VS AUS: SKY ने आकाश में किया छेद, कूटा हैरतअंगेज छक्का, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया

आरोन फिंच (कप्तान)
एस्टन अगर
पैट कमिंस
टिम डेविड
जोश हेजलवुड
जोश इंग्लिस
मिचेल मार्श
ग्लेन मैक्सवेल
केन रिचर्डसन
स्टीव स्मिथ
मिचेल स्टार्क
मार्कस स्टोइनिस
मैथ्यू वेड
डेविड वार्नर
एडम जेम्पा

ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2022: भारत-पाक हाईवोल्टेज मैच के लिए मेलबर्न स्टेडियम की पिच और ग्राउंड में हो रहे हैं ये बदलाव

Tags

Share this story