IND vs AUS Test: टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाला है. ऐसे में खबर आ रही है कि स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एनसीए में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. तो वहीं टीम के डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट गेदंबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर भी बड़ी खबर आ रही है.
काफी समय से टीम से बाहर है जडेजा
आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा एशिया कप 2022 से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनको पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान एक्टिविटी करते हुए चोट लगी थी. जिसके बाद उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. जड़ेजा तब से अब तक टीम से बाहर हैं.इस चोट के बाद रविंद्र जडेजा के घुटने की सर्जरी हुई थी. जिसके बाद उन्हें रिकवरी में लगभग 4 से ज्यादा महीन लग गए.
जडेजा ने एनसीए में फिटनेस टेस्ट तो पास कर लिए थे. लेकिन उनको क्लीन चिट नहीं दी गई थी. जडेजा ने चेन्नई में सौराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए 41.1 ओवर गेंदबाजी की और दूसरी पारी में सात विकेट लिए. तो वहीं जडेजा ने बल्ले से 25 रन बनाए. अब तीसरे मैच की टीम में हो सकता है जडेजा की वापसी हो जाए.

बुमराह की धर्मशाला में हो सकती है वापसी
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने NCA में गेंदबाजी शुरू कर दी है. ऐसे में बीसीसीआई के एक सूत्र ने उम्मीद जताई है कि बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. वो जल्दी ही फिट घोषित हो जाएंगे. ऐसे में उम्मीद है कि बुमराह 1 मार्च से धर्मशाला में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकते हैं. बुमराह को स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था.

बुमराह जुलाई 2022 में चोटिल हो गए थे. जिसके बाद वो टीम में टी20 वर्ल्ड कप से पहले आए और आते ही टीम से बाहर हो गए. जिसके बाद जसप्रीत बुमराह अब तक पीठ में चोट से उभर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपने सारे टेस्ट पास कर लिए हैं. ऐसे में एनसीए से क्लिन चीट मिलते ही तीसरे मैच में वो मैदान पर दिखाई दे सकते हैं.
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : बुमराह का दोषी कौन! सबके मन में हैं ये सवाल, कहां मिलेगा इनका जबाव..