IND vs AUS Test: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के साथ 9 फरवरी से 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज करने वाली है. ये सीरीज भारत की सरजमीं पर होने वाली है. इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में ये सीरीज जीतने के लिए एक अनोखे तरीखे से प्रैक्टिस कर रही है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने खास पिच पर किया अभ्यास
इस वीडियो में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत जैसी स्पिन और टर्निंग ट्रैक पिचों पर प्रैक्टिस करना चाहती है. जिसके लिए उनसे ऑस्ट्रेलिया में ही एक पुख्ता इंतजाम कर लिया है. जहां पूरी टीम ने जमकर बल्लेबाजी और गेंदबाजी का अभ्यास किया.
इस पिच की तस्वीरों को एक क्रिकेट जर्नलिस्ट शेयर किया था. तो वहीं एंड्रयू मैकग्लाशेन ने वीडियो भी शेयर किया था. इन तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पिच को घिस कर उस पर बल्लेबाजी कर रही है. ताकि वो नागपुर में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए खुद को तैयार कर सके.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले टेस्ट मैच से पहले बेंगलुरु में भी इस तरह की पिच पर 5 दिन तक अभ्यास करती हुई नजर आ सकती है. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पांच दिवसीय अभ्यास सत्र को अंजाम देगी.
IND vs AUS Test
भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए महत्वपूर्ण है सीरीज
इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम 1 फरवरी को भारत पहुंच जाएगी. जिसके बाद वो 8 फरवरी तक पहले टेस्ट मैच के लिए तैयारी करती हुई नजर आएगी. ये सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरूरी है. जहां भारत इस सीरीज को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने चाहेगा. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी.