IND vs AUS: कोई नहीं है आस-पास, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में इस दिग्गज ने मचाया है धमाल, देखें ये अद्भुत रिकॉर्ड्स

 
IND vs AUS: कोई नहीं है आस-पास, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में इस दिग्गज ने मचाया है धमाल, देखें ये अद्भुत रिकॉर्ड्स

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत नागपुर से 9 फरवरी को होने वाली है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैच इंडिया के खिलाफ खेलने है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आने वाले हैं. लेकिन इससे पहले आप भी जानना चाह रहे होंगे कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में किस भारतीय कप्तान का दबदवा रहा है. तो आज हम आपको इसके बारे में ही बताने वाले हैं. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऐसा धमाल मचाया है.

धोनी हैं सबसे बेस्ट

धोनी के इस कीर्तिमान को ना तो विराट कोहली छू पाए ना ही ऑस्ट्रेलिया के महानत्म कप्तान रिकी पोंटिंग तोड़ पाए हैं. धोनी भारत के महान कप्तानों में से एक हैं. उनकी अगुआई में टीम इंडिया ने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी पर कब्जा किया है. ऐसा करने वाले धोनी एकमात्र कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में टीम इंडिया टी20 टेस्ट और वनडे सभी फॉर्मेट में नंबर 1 रही है.

WhatsApp Group Join Now

2014 किया टेस्ट को अलविदा

आपको बता दें कि महेंद सिंह धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. इससे पहले धोनी ने साल 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. संन्यास लेने से पहले धोनी टेस्ट में कमाल कर चुके थे. उन्होंने अपने नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा जीत हासिल करने वाले कप्तान होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

IND vs AUS: कोई नहीं है आस-पास, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में इस दिग्गज ने मचाया है धमाल, देखें ये अद्भुत रिकॉर्ड्स

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफल कप्तान धोनी

भारतीय टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में साल 2008 में टीम की कमान संभाली थी. जिसके बाद धोनी ने साल 2014 तक टीम के लिए बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया. धोनी ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में बतौर कप्तान 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनमें 8 में उन्हें जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रा रहा था. ऐसे में धोनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के सबसे सफल कप्तान हैं.

  • एमएस धोनी - मैच -13, जीत 8, हार 4, ड्रा 1
  • विराट कोहली - मैच -10, जीत 3
  • रिकी पोंटिंग - 11 मैच - 2 जीत

धोनी ने का अनौखा रिकॉर्ड

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कप्तानी के अलावा धोनी ने और भी कई कीर्तिमान हासिल किए हैं. धोनी भारत के इकलौते कप्तान हैं जिन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया है. धोनी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. धोनी ने 224 रनों पारी खेलते हुए डबल सेंचुरी लगाई थी. धोनी ने पहले और धोनी के बाद अब तक कोई भी कप्तान ऐसा नहीं कर सका है.

IND vs AUS: कोई नहीं है आस-पास, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में इस दिग्गज ने मचाया है धमाल, देखें ये अद्भुत रिकॉर्ड्स

धोनी के बाद स्टीव और क्लार्क हैं अब्बल

धोनी के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने बतौर कप्तान बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 मैच खेल हैं. जिसमें 5 में उन्हें जीत तो 3 में हार मिली है. जबिक उन्होंने 2 ड्रॉ मुकाबले भी खेले हैं. स्टीव वॉ के अलावा माइकल क्लार्क बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे सबसे सफल कप्तान रहे हैं. उनकी कप्तानी में 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया को 5 में जीत और 3 में हार मिली है.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर किसका दबदबा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच किया जाता है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आयोजन अब तक 15 बार किया जा चुका है. जहां भारत और ऑस्ट्रेलियता के बीच धमाकेदार जंग हर बार देखने को मिली है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजों की बात करें तो 15 में से भारत ने 9 बार और ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार सीरीज पर अपने नाम की है. जबकि दोनों टीमों के बीच एक सीरीज ड्रा रही है. ऐसे में इस बार टीम इंडिया जहां अपने रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी अपने रिकॉर्ड्स को सुधाने की पूरी कोशिश करेगी.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story