IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत भारत में 9 फरवरी से होने वाली है. जहां पर भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलने वाली है. इस सीरीज में भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ घरेलू जमीन पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी. जहां इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है तो वहीं पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में होने वाला है. इस मैच से पहले आज हम आपको इन दोनों टीमों के बीच अब तक हुए कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताने वाले हैं. जिनको जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
1 – अश्विन बनेंगे सबसे सफल गेंदबाज
भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर आर अश्विन के साप इस सीरीज में अपना जलवा बिखेरने का बेहतरीन मौका होगा. अश्विन इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 23 विकेट लेते ही सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे. ऐसे में अश्विन के पास 23 विकेट चटकाने के लिए 4 मैचों की 8 पारियां होंगी. इसके साथ ही अश्विन के पास इस सीरीज में अनिल कुंबले के 111 विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका भी होगा. अश्विन ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 18 मैचों में 89 विकेट लिए हैं.

2 – विराट कोहली बन सकते हैं शतकवीर
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली वाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके पास टेस्ट क्रिकेट में शतकों का सूखा खत्म करने का मौका होगा. कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया था. इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अगर विराट कोहली तीन शतक लगाते हैं. तो वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. सचिन तेंदुलकर ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 34 मैचों में 9 शतक लगाए थे. वहीं विराट के नाम 20 मैचों में 7 शतक दर्ज हैं.

3 – सचिन और संगकारा को स्टीव स्मिथ देंगे मात
स्टीव स्मिथ के नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 8 शतक दर्ज हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 9 शतक लगाए हैं. ऐसे में स्टीव स्मिथ 2 शतकों के साथ सचिन को पीछे कर सकते हैं. इसके साथ ही इस सीरीज में उनकी सीधी टक्कर विराट कोहली से होगी.
IND vs AUS

इसके अलवा स्टीव स्मिथ 9 हजार रन बनाने के पास हैं. स्मिथ इस आंकड़े से 353 रन दूर हैं. स्मिथ 166 पारियों में 8647 रन बना चुके हैं. तो वहीं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा ने 9 हजार टेस्ट रन 172 पारियां लीं हैं. ऐसे में स्मिथ संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
4 – नाथन लियोन भी मचा सकते हैं धमाल
इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के पास भी अपना जलवा बिखेरने का मौका है. वो इस सीरीज में 18 विकेट लेते ही भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़ते हुए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के नाम 20 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 111 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं नाथन लियोन के नाम 22 टेस्ट मैचों में 94 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में वो अगर इस सीरीज में 18 विकेट अपने नाम कर लेते हैं. तो वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. उनकी सीधी टक्कर आर अश्विन से होने वाली है.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे