comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए Cheteshwar Pujara ने कसी कमर, मैदान पर जमकर बहा रहे हैं पसीना, देखें ये तस्वीरें

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के लिए Cheteshwar Pujara ने कसी कमर, मैदान पर जमकर बहा रहे हैं पसीना, देखें ये तस्वीरें

Published Date:

IND vs AUS: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अपनी कमर कस ली है. पुजारा भारत के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हैं. ऐसे में उनके पास पूरा मौका था कि वो अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकें. इसी कड़ी में चेतेश्वर पुजारा ने जोरदार तरीके से अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं.

प्रैक्टिस करते नजर आए चेतेश्वर पुजारा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच 9 फरवरी से नागपुर में होने वाला है. जिसके लिए चेतेश्वर पुजारा ने अभ्यास शुरू कर दिया है. पुजारा ने ट्विटर पर अपने कुछ फोटो शेयर करते हुए लिखा Getting ready for india australia. चेतेश्वर पुजारा इन तस्वीरों में बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. पुजार टीम का अहम हिस्सा हैं. ऐसे में टीम को उनसे तीन नंबर पर शानदार बल्लेबाजी करने की उम्मीद होगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जमकर बोलता है पुजारा का बल्ला

चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया की दीवार कहा जाता है. पुजारा एक बार पिच पर सेट हो जाएं तो उन्हें आउट करना विरोधी टीम के लिए काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रिकॉर्ड भी अच्छा है.

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 टेस्ट मैच खेलते हुए 37 पारियों में 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.08 का रहा है. पुजारा ने नाम ऑस्ट्रेलिया खिलाफ 5 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए हैं.पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 204 सबसे उच्चतम स्कोर है.

IND vs AUS

Cheteshwar Pujara

चेतेश्वर पुजारा का करियर

पुजार ने भारत के लिए अब तक 98 टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 7014 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 19 शतक और 34 अर्धशतक हैं. इसके अलावा पुजारा ने भारत के लिए 5 वनडे मैच खेलते हुए 51 रन बनाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

भारत का टेस्ट दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : IND VS NZ Playing 11: न्यूजीलैंड के खिलाफ किस खिलाड़ी को रोहित शर्मा देंगे टीम में मौका, जानें

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...