IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें

 
IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच अब एक नई जगह पर खेला जाने वाला है. ये मैच 1-5 मार्च तक धर्मशाला में होने वाला था. लेकिन अब ये मैच धर्मशाला में नहीं बल्कि इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज की शुरूआत 9 फरवरी से हुई थी. जहां भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से हरा दिया था. इसके साथ ही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है. इस सीरीज का दूसरा मैच 17 फरवरी से होने वाला है. तीसरे टेस्ट मैच के धर्मशाला से कैंसल होने होकर इंदौर शिफ्ट करने की जानकारी देते हुए बीसीसीआई ने बताया है कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा.

IND vs AUS: तो ये है धर्मशाला टेस्ट मैच के इंदौर शिफ्ट होने की असली वजह, आप भी जानें
image cradit - bcci twitter

क्या था मैच धर्मशाला में न होने का कारण

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने एक ट्वीट कर कहा कि तीसरा मैच एक मार्च से पांच मार्च के बीच ही खेला जाएगा. बीसीसीआई ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण मैदान में घास सही तरीके से नहीं आई है और इसे पूरी तरह से आने में समय लगेगा. इस वजह से मैच अब इंदौर में खेला जाएगा.

WhatsApp Group Join Now

कब हुआ था धर्मशाला में आखिरी मैच

धर्मशाला में आखिरी मैच फरवरी 2022 में हुआ था. जब श्रीलंका के खिलाफ भारत ने दो टी20 मैच इसी मैदान पर खेले थे. जिसके बाद से इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं खेला गया है. दरअसल हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने मैदान में नया ड्रेनेज सिस्टम लगाने का फैसला किया. जिसके चलते मैदान की दोबारा से खुदाई हुई. जिसके बाद मैदान में घास सही तरीके से नहीं आई है.

ये टेस्ट मैच पांच दिन तक चलाने वाला था. इस मैदान की जमीन में बालू की मात्रा ज्यादा है. 5 दिन के खेल के लिए घनी घास की जरूरत होती है. ऐसे में घास कम होने पर फील्डिंग के दौरान खिलाड़ी चोटिल होने की संभावना ज्यादा है. इस खतरे को देखते ही मैच धर्मशाला से इंदौर शिफ्ट कर दिया गया है.

तो इसलिए बदला गया ड्रेनेज सिस्टम

हिमाचल प्रदेश में अक्सर बारिश होती रहती है. ऐसे में धर्मशाला के मैदान पर बारिश के तुरंत बाद मैच शुरू करवापना बेहद मुश्किल हो जाता है. यहां कई मैचों में बारिश के कारण रद्द हो जाते हैं. इसी से बचने के लिए ड्रेनेज सिस्टम को बदला गया है. इस मैदान पर अब काम पूरा हो चुका है लेकिन अभी घास नहीं आई है.

ये भी पढ़ें :IND-W vs PAK-W: केपटाउन में कैसी होगी पिच और पाकिस्तान के खिलाफ क्या रहेगी भारत की प्लेइंग 11? जानें

Tags

Share this story