IND vs AUS: दिनेश कार्तिक बने ‘Valentine’s Day एक्सपर्ट, फैन के मजेदार सवाल पर दे दिया धमाकेदार जवाब, देखें

 
IND vs AUS: दिनेश कार्तिक बने ‘Valentine’s Day एक्सपर्ट, फैन के मजेदार सवाल पर दे दिया धमाकेदार जवाब, देखें

IND vs AUS: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज में बतौर कांमेंटेटर नजर आने वाले हैं. इससे पहले ही कार्तिक सुर्खियों में आ गए हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर एक फैन एक बहुत ही अटपटा सवाल पूछ लिया है. जिसके बाद इस सवाल का जवाब देते ही दिनेश कार्तिक सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगे है. दरअसल दिनेश कार्तिक ने अपने ट्विटर पर #askDK कैंपेन चला रखा है. जहां उन्होंने लोगों को उनसे सवाल पूंछने का मौका दिया. ये सवाल क्रिकेट से जुड़े हुए होंगे. ये सोचकर कार्तिक ने ये कैंपेन चलाया था.

जहां एक फैन ने भारत ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के बारे में सवाल पूछने से अच्छा प्यार के बार में ही कार्तिक ने सवाल पूछ डाला. इस सवाल ने कार्तिक को हैरान कर दिया. ये सवाल वेलेंटाइन से जुड़ा हुआ था. जहां प्यार में पागल किस फैन ने कार्तिक से सवाल पूछते हुए सलाह मांगी है.

WhatsApp Group Join Now

फैने ने कार्तिक से पूछा मजेदार सवाल

पूरे विश्व भर में इन दिनों वेलेंटाइन विक चल रहा है. जिसके लेकर दुनिंया भर के प्रेमी जोड़ी काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में एक फैन ने ट्विटर पर दिनेश कार्तिक से पूछा, सर इस साल किसी के साथ वेलेंटाइन डे मनाने के लिए मेरी मदद कीजिए. इस हैरतअंगेज सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने अपने इस फैन को रिप्लाई देते हुए एक GIF शेयर किया. जिसमें एक इंसान खुद को उंगली दिखाते हुए आईने में देख रहा है.

कार्तिक के जवाब ने ला दिया हंसी का सैलाब

इस जवाब के द्वार कार्तिक इस फैन को समझा रहे हैं कि मेरे वजह तुम खुद ही खुद की मदद करो. कार्तिक के इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर जिसने भी इस कमेंट को देखा उसकी हंसी छुट गई. ऐसे में ये वेलेंटाइन वाला कमेंट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

https://twitter.com/DineshKarthik/status/1622860262406762497?s=20&t=H1mkYmUSWyZ7xnORiRoLqg

दिनेश कार्तिक का करियर

दिनेश कार्तिक ने 60 टी20 मैचों में 681 रन एक अर्धशकत के साथ बनाए हैं. इस दौरान कार्तिक ने 64 चौके और 21 छक्के भी ठोंके हैं. वहीं 94 वनडे में 1752 रन 9 अर्धशतकों के साथ बनाए हैं. दिनेश ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैचों में 1025 रन बनाए हैं जहां 1 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें : Suresh Raina ने KL Rahul को बताया युवाओं के लिए शांत लीडर, कही ये बड़ी बात

Tags

Share this story