comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलKL Rahul विवाद पर बोला ये दिग्गज, कहा - "एक खिलाड़ी का नाम बताओ जिसने हमेशा रन बनाए हों"

KL Rahul विवाद पर बोला ये दिग्गज, कहा – “एक खिलाड़ी का नाम बताओ जिसने हमेशा रन बनाए हों”

Published Date:

IND vs AUS: भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के पक्ष में बयान दिया है. जिसके बाद से एक बार फिर गौतम गंभीर सुर्खियों में आ गए हैं. दरअसल केएल राहुल इन दिनों लगातार खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में उनको लेकर बड़ा विवाद छिड़ा हुआ है. ऐसे में अब गंभीर केएल राहुल के बचाव में उतर आए हैं. इससे पहले पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वेंकटेश प्रसाद (Venkatesh Prasad) ने राहुल के खिलाफ कुछ आंकड़े शेयर किए थे. जिस पर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने प्रसाद को आढ़े हाथों लेते हुए एक वीडियो बना डाला था. जिसके बाद इस विवाद ने बड़ा रूप ले लिया था. अब इस पूरे विवाद में गौतम गंभीर भी आ गए हैं.

गंभीर ने कहा -राहुल को करो बैक

आपको बता दें कि गौतम गंभीर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि, जो लोग राहुल के बारे में बात कर रहे हैं. उन्हें पता नहीं है कि इंटरनेशनल क्रिकेट कितना मुश्किल है. मुझे लगता है कि कोई खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा होता है. उसे ज्यादा बैकिंग की जरूरत होती है. एक खिलाड़ी का नाम बताओ जिसने हमेशा रन बनाए हों. हर खिलाड़ी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और हमें टैलेंट को बैक करना चाहिए.

गौतम गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जांयट्स के कोच हैं. इस टीम के कप्तान केएल राहुल हैं. ऐसे में इन दोनों के बीच बॉंटिंग काफी अच्छी है. ये दोनों की जुगलबंदी के बीच लखनऊ की टीम ने 2022 में आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. टीम भले ही फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. लेकिन नई टीम होने के बाद टॉप 5 में भी जगह बनाना बेहत मुश्किल था.

KL Rahul
twitter

राहुल का खराब प्रदर्शन जारी

राहुल ने 2022 के बाद से 9 पारियों में सिर्फ 137 रन बनाए हैं. राहुल 9 पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. राहुल ने बॉर्डर गावास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नागपुर में 20 रन और दिल्ली में 17 रन बनाए हैं.आईपीएल 2022 के बाद से ही केएल राहुल का प्रदर्शन निरंतर गिरता जा रहा है. राहुल का टेस्ट में औसत 33 का है. साल 2018 की शुरुआत के बाद ये गिरकर 26 पर आ गया है. इस दौरान उन्होंने 48 पारी में 6 बार ही 50 प्लस स्कोर किया है.

केएल राहुल की नो पारियां

50 बनाम दक्षिण अफ्रीका
8 बनाम दक्षिण अफ्रीका
12 बनाम दक्षिण अफ्रीका
10 बनाम दक्षिण अफ्रीका
22 बनाम बांग्लादेश
23 बनाम बांग्लादेश
10 बनाम बांग्लादेश
2 बनाम बांग्लादेश
20 बनाम ऑस्ट्रेलिया

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...