IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत गुरुवार से होनी है. जहां 9 से 13 फरवरी तक नागपुर में दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (harbhajan singh) ने भी अपनी टीम चुन ली है. हरभजन सिंह ने अपनी टीम में कुछ चौका देने वाले नाम शामिल किए है. ऐसे में हरभजन सिंह की प्लेइंग इलेवन जिस ने भी देखी वो हैरान रह गया. क्योंकि उन्होंने अपनी प्लेइंग 11 में काफी ज्यादा ऐसे फैसले लिए हैं. जिनको देखकर सभी दंग रह गए. तो आइए जानते हैं कि हरभजन सिंह ने अपनी टीम में किन-किन खिलाड़ियों को मौका दिया है.
हरभजन की टीम से बाहर हुए राहुल
हरभजन सिंह ने अपनी टीम से सबसे पहला और बड़ा बदलाव सलामी जोड़ी को लेकर किया है. टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए काफी लंबे समय से पारी की शुरुआत करते आ रहे के एल राहुल को उन्होंने प्लेइंग इलेवन से बारह किया है. हरभजन के इस फैसल ने सभी को हैरान कर दिया है.
इसके साथ ही हरभजन सिंह ने शानदार फॉर्म में चल रहे टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल को बतौर ओपनर रोहित शर्मा का जोड़ीदार चुना है. बता दें कि गिल ने इस जनवरी पहले वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया. तो फिर टी20 क्रिकेट में ताबड़तोड़ शतक ठोका था. इसके अलावा गिल ने बगलादेश में टेस्ट सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था.
हरभजन ने सूर्यकुमार यादव को दी टीम में जग
इसके साथ ही हरभजन सिंह ने अपनी टीम में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है. सूर्या ने भारत के लिए टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. इसके बावजूद कई क्रिकेट के दिग्गज मान रहे हैं कि सूर्या अभी टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार नहीं हैं. इसके बाबजूद भी हरभजन की टीम में सूर्या एक दम फिट बैठते हैं. इसके अलावा हरभजन ने अपनी टीम में तीन स्पिर और 2 तेज गेंदबाजों को मौका दिया है.
IND vs AUS 1st Test

हरभजन सिंह की प्लेइंग 11
कप्तान-रोहित शर्मा
शुभमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
रवींद्र जडेजा
केएस भरत
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो