इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. जिसके दो मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाकर सारीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस सीरीज में अब तक भारत के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम बौनी साबित हुई हैं. ऐसे में इस सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस टेस्ट मैच में भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका होगा. इस मैच में अगर टीम इंडिया अगर जीत हासिल कर लेती है तो वो 4 टेस्ट मैचों की सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लेगी. अगर इस मैच में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की टीम पलटवार कर देती है तो सीरीज 2-1 से जीवित रहेगी.
वहीं टीम इंडिया के लिए ये सीरीज 3-0 से जीतना बेहद जरूरी है. क्योंकि इंडिया को अगर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करना है तो इंडिया को ये सीरीज 3-0 से जीतना जरुरी होगा. ऐसे में रोहित शरमा की कप्तानी में टीम इंडिया के पासे एक बेहतरीन मौका है कि वो डब्लूटीसी के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सके.
वॉर्नर के बाद क्या कप्तान भी होंगे बाहर
इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर चोट के चलते बाहर हो गए हैं. इसके साथ ही टीम के कप्तान पैट कमिंस भी भारत से वापस चले गए थे. जिसके बाद खबर आई थी कि पैट कमिंस तीसरे टेस्ट से पहले भारत वापस आ जाएंगे. अब आ रही खबरों की मानें तो पैट कमिंस पारिवारिक कारणों के चलते वापस नहीं आ पाएंगे. इस स्थिति में टीम के लिए बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में स्टीव स्मिथ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
क्या वनडे सीरीज में स्मिथ होंगे कप्तान
आपको बात दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस के परिवार में किसी सदस्य के बीमार होने की वजह से वो शायद वापस नहीं आपाएंगे. पैट कमिंस के वापस आने को लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं है वहीं वनडे सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध बताया जा रहा है. ऐसे में टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को बाकी बचे मैचों में कप्तान दी जा सकती है. वहीं वनडे सीरीज में भी वो कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं.

इसके साथ ही पैट कमिंस (पारिवारिक चिकित्सा आपात स्थिति), डेविड वॉर्नर (कोहनी की चोट), एश्टन अगर (टीम से बाहर), जोश हेज़लवुड (अकिलिस चोट), टॉड मर्फी (साइड स्ट्रेन), मिचेल स्वेपसन (पहले से ही ऑस्ट्रेलिया में), लांस मॉरिस और मैथ्यू रेनशॉ भी घर वापसी कर रहे हैं.
भारत का टेस्ट दल
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.
AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, इंदौर में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे