IND vs AUS Test: ये जोड़ी दिग्गजों को मात देकर रच सकती है नया कीर्तिमान, बस करना होगा इतना सा काम

 
IND vs AUS Test: ये जोड़ी दिग्गजों को मात देकर रच सकती है नया कीर्तिमान, बस करना होगा इतना सा काम

IND vs AUS Test: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस टेस्ट मैच में भारत के दो दिग्गज खिलाड़ी के पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है. ये दोनों खिलाड़ी इस मैच में शानदार प्रदर्शन कर इस रिकॉर्ड के काफी ज्यादा करीब पहुंच जाएंगे. ये दोनों खिलाड़ी अगर इस मैच में भी नागपुर और दिल्ली टेस्ट की तरह शानदार प्रदर्शन करते हैं तो ये एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लेगें. हम बात कर रहे हैं भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बारे में. इन दोनों स्पिनर्स की जोड़ी काफी समय से भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करती आई हैं.

ये जोड़ी विदेशी खिलाड़ियों के लिए खतरा साबित हुई हैं. इन तीसरे टेस्ट मैच में अश्विन और जडेजा के पास कुंबले और हरभजन की जोड़ी का एक रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. तो आइए जानते हैं क्या समीकरण बनने वाले हैं.

जडेजा और अश्विन करेंगे धमाल

दरअसल टेस्ट क्रिकेट में जोड़ी के रूप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अनिल कुंबले और हरभजन सिंह है. तो वहीं जडेजा और अश्विन की जोड़ी इस रिकॉर्ड के बेहद करीब है. ऐसे में अश्विन और जडेजा इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने 54 टेस्ट मैचों में 501 विकेट अपने नाम किए हैं. जिसमें कुंबले ने 281 जबकि हरभजन ने 220 विकेट लिए हैं.

WhatsApp Group Join Now
IND vs AUS Test: ये जोड़ी दिग्गजों को मात देकर रच सकती है नया कीर्तिमान, बस करना होगा इतना सा काम
Image cradit - bcci twitter

हरभजन और कुंबले को छोड़ेंगे पीछे

भारतीय टीम के लिए बतौर जोड़ी अश्विन और जडेजा ने अह तक 45 मैचों में 462 विकेट झटके हैं. जिसमें रविंद्र जडेजा के नाम 214 और अश्विन के नाम 248 विकेट हैं. ऐसे में आने वाले 4-5 टेस्ट मैचों में ये जोड़ी इस कीर्तिमान को छुते हुए कुंबले और भज्जी को पछाड़ देगी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मचाया गदर

बतातें चलें कि अश्विन और जडेजा ने सीरीज इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में 31 विकेट झटके हैं. इस दोनों मैचों में केवल 9 विकेट ही भारत के तेज गेंदबाज ले पाए हैं. जिसमें से सिर्फ एक विकेट मोहम्मद सिराज को मिला है. बाकि 8 विकेट मोहम्मद शिमी ने अपने नाम किए हैं.

IND vs AUS Test

IND vs AUS Test: ये जोड़ी दिग्गजों को मात देकर रच सकती है नया कीर्तिमान, बस करना होगा इतना सा काम
image credit - bcci twitter

भारत की इन जोड़ियों ने मचाया तहलका

कुंबले-भज्जी और अश्विन और जडेजा के बाद टेस्ट क्रिकेट बीएस चंद्रशेखर और बिशन सिंह बेदी की जोड़ी ने 42 टेस्ट मैचों में 368 विकेट लिए हैं. ये इकलौती जोड़ी है. जिसने 350 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं. ऐसे में विश्व भर में भारत की तीन जोड़ियों ने क्रिकेट जगत में तहलका मचाया है.

ये भी पढ़ें: Shubman Gill vs Virat Kohli- कोहली और गिल में से कौन है क्रिकेट का किंग, जानें

Tags

Share this story