IND vs AUS: ईशान किशन या केएस भरत? कप्तान रोहित ऋषभ पंत की जगह किसे देंगे विकेटकीपिंग?

 
IND vs AUS: ईशान किशन या केएस भरत? कप्तान रोहित ऋषभ पंत की जगह किसे देंगे विकेटकीपिंग?

IND vs AUS: भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड के उपर एक बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है. टीम इंडिया ने अपना अंतिम टेस्ट मैच बांग्लादेश में खेला था. जहां दो टेस्ट मैचों की सीरीज में इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग की जिम्मेदार ऋषभ पंत संभालते हुए नजर आ रहे थे. जिसके बाद ही पंत का एक्सीडेंट हो गया और वो टीम से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. ऐसे में रोहित और कोच राहुल नए विकेटकीपर की तलाश में हैं.

पंत हैं भारत के सबसे बेहतरीन कीपर

ऋषभ पंत वर्तमान समय में टीम इंडिया के सबसे अच्छे विकेटकीपर है. पंत ने कई बार मीडिया से बात करते हुए भी बताया मेरे पिताजी विकटकीपर थे. इसलिए मैंने भी विकेटकीपिंग शुरू की. ऐसे में पंत के पिता का साथ उन्हें शुरू से विकेटकीपिंग के लिए मिला और उन्होंने शानदार विकेटकीपर के तौर पर अपना करियर बनाया. पंत धोनी को अपना आदर्श मानते हैं और समय समय पर धोनी से मदद लेते रहते हैं.

WhatsApp Group Join Now

पंत की जगह किसे मिलेगा मौका

इस वक्त टीम इंडिया की दल में बतौर विकेट कीपर ईशान किशन और केएस भरत शामिल हैं. इन दोनों में से किसी एक को टीम की प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा. ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर टीम के लिए शानदर प्रदर्शन करते हैं. पंत बल्ले से भी अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए टीम को मैच जीताऊ पारी खेलते हैं. ऐसे में पंत की रिप्लेसमेंट काफी ज्यादा सिरदर्दी वाला काम है.

IND vs AUS: ईशान किशन या केएस भरत? कप्तान रोहित ऋषभ पंत की जगह किसे देंगे विकेटकीपिंग?
image credit - twitter

क्या है ईशान किशन की खासियत

जहां ईशान किशन एक और धमाकेदार बल्लेबाजी करते हैं. तो वहीं हाल ही में टीम इंडिया के लिए वो वनडे और टी20 क्रिकेट में विकेट के पीछे दस्ताने थामें हुए भी नजर आए. जहां उन्होंने अपनी कीपिंग की स्किल्स का नमूना पेश किया. ईशान टीम इंडिया में और घरेलू क्रिकेट में ज्यादा कीपिंग करते हुए नहीं देखे जाते हैं. वो बतौर सलामी बल्लेबाज टीम में खेलते हैं. पंत के ना होने पर उन्हें कीपिंग की जिम्मेदारी मिली थी. ईशान किशन ने अभी तक भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू नहीं किया है.

केएस भरत को क्या मिलेगा मौका

केएस भरत टीम इंडिया के साथ टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे समय से जुड़े हुए हैं. लेकिन ऋषभ पंत के चलते उन्हें अभी तक मौका नहीं मिला है. भरत को उनकी विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपनी विकेटकीपिंग का लोहा मनवाया है. वहीं उनकी बल्लेबाज ईशान से भले ही थोड़ी कमजोर हो लेकिन वो विकेटकीपिंग के मामले में अव्वल हैं.

रोहित और राहुल के लिए बढ़ी दिक्कत

ऐसे में कप्तान रोहित और कोच राहुल केएस भरत को टीम इंडिया में ईशान किशन से पहले मौका दे सकते हैं. क्योंकि टेस्ट क्रिकेट लंबा गेम होगा है. जहां कीपर को पांच दिन तक कीपिंग करनी होती है. वहीं टी20 और वनडे में कीपिंग करना टेस्ट के मुकाबले थोड़ा आसान हो जाता है.

IND vs AUS: ईशान किशन या केएस भरत? कप्तान रोहित ऋषभ पंत की जगह किसे देंगे विकेटकीपिंग?

ऋषभ पंत हैं बेस्ट

पंत ने भारत के लिए लिए 33 टेस्ट, 30 वनडे और 66 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान पंत ने टेस्ट क्रिकेट में 119 कैच लिए हैं. जबिक उन्होंने 1 रन आउट और 14 स्टंपिंग की हैं. इसके साथ ही पंत ने 33 टेस्ट मैच में 11 अर्धशतकों और 5 शतकों के साथ 2271 रन बनाए हैं. पंत के ये आंकड़े उनके शानदार करियर की पूरी कहानी बनाय करते हैं.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story