IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. जहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम को ऑस्ट्रेलिया के उस गेंदबाज से बचना होगा. जिसने भारत की टीम को कई बार परेशान किया है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर आज भी तहलका मचा रहा है. इस वीडियों में ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भौचक्का करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो में इस गेंदबाज की गेंद सीधा रोहित शर्मा के मुंह पर जाकर लगती हुई दिखाई दे रही है. जी हा हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर गेंदबाज नाथन लियोन की.
रोहित और लियोन की जबरदस्त टशन
रोहित शर्मा और नाथन लियोन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का है. जिसमें इस वीडियो में रोहित लायन को संभलकर खेलने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में उनकी एक गेंद टर्न लेकर सीधी रोहित शर्मा के मुंह पर लगती है. उनके चेहरे पर हैलमैट था. जिसके चलते वो बच गए. रोहित ने इस गेंद के बाद आक्रमक रूख अपनाते हुए लायन की अगली गेंद पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए एक गगनचुंबी छक्का लगा डाला.
IND vs AUS Video
नाथन लियोन के धमाकेदार रिकॉर्ड्स
आपको बता दें कि कि नाथन लियोन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को जोरदार चुनौती देने वाले हैं. नाथन लियोन के नाम 115 टेस्ट में 460 टेस्ट विकेट हैं. नाथन लियोन ने 22 टेस्ट मैचों में 34 की औसत के साथ भारत के खिलाफ 94 विकेट लिए हैं. ऐसे में उनका बचाकर रहना होगा.

इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन के पास भी अपना जलवा बिखेरने का मौका है. वो इस सीरीज में 18 विकेट लेते ही भारत के दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पछाड़ते हुए. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
आपको बता दें कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के नाम 20 टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 111 विकेट दर्ज हैं. तो वहीं नाथन लियोन के नाम 22 टेस्ट मैचों में 94 विकेट दर्ज हैं. ऐसे में वो अगर इस सीरीज में 18 विकेट अपने नाम कर लेते हैं. तो वो बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे