IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम को नागपुर में मात देने के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम इंडिया नागपुर की टर्निंग विकेट पर स्पिनर्स को खेलने का जमकर अभ्यास कर रही है. क्योंकि जहां भारत की जीत की चाबी स्पिनर्स होंगे तो वहीं इस स्पिन विकेट पर भारत के बल्लेबाजों को भी ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स से चुनौती मिलने वाली है. भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स से पार पाने के लिए एक ऐसा प्लान बनाया है. जिसे जानकर आप सभी दंग रह जाएंगे. इस प्लान के तहत टीम इंडिया 10 स्पिनर्स के साथ अभ्यास कर रही है. इस स्पिनर्स में हर स्पिनर अलग अगल क्वालिटी रखता है. सभी की क्षमताएं अलग-अलग है.
रोहित और राहुल का है ये प्लान
टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा जानते हैं कि उन्होंने नागपुर में रैंक टर्नर पिच तो बनावा ली है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पास भी नथान लियोन जैसे स्पिन गेंदबाज हैं. जो किसी भी टीम के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं. ऐसे टीम इंडिया का दांव उन्हीं पर उलटा ना पड़ जाए इसलिए भारतीय टीम एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 10 स्पिनरों के साथ अभ्यास कर रही है.
IND vs AUS
इन गेंदबाजों ने बल्लेबाजों को डाली गेंद
टीम इंडिया ने मंगलवार को आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के साथ लेग स्पिनर राहुल चाहर, ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग, जयंत यादव, बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर और सौरभ कुमार के साथ अभ्यास किया. जहां भारत के बल्लेबाज इन गेंदबाजों के खेलते हुए नजर आए.
सौरभ कुमार (बाएं हाथ के स्पिनर)
वाशिंगटन सुंदर (ऑफ स्पिनर)
जयंत यादव (ऑफ स्पिनर)
रविचंद्रन अश्विन (ऑफ स्पिनर)
साई किशोर (बाएं हाथ के स्पिनर)
कुलदीप यादव (लेग स्पिनर)
पुलकित नारंग (ऑफ स्पिनर)
राहुल चाहर (लेग स्पिनर)
रवींद्र जडेजा (बाएं हाथ के स्पिनर)
अक्षर पटेल (बाएं हाथ के स्पिनर)
ऐसे हो सकती है टीम
टीम इंडिया 9-11 फरवरी तक नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोशिएसन स्टेडियम में पहला टैस्ट मैच खेलती हुई नजर आएगी. ऐसे में टीम में कोच राहुल और कप्तान रोहित तीन स्पिनर्स को मौका दे सकते हैं. तो वहीं टीम 2 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. वहीं टीम 5 मैन बल्लेबाज और 1 विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ उतरेगी.
IND vs AUS

भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
शुबमन गिल/ सूर्यकुमार यादव
केएस भरत/ ईशान किशन
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
कुलदीप यादव
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे