IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरूआत नागपुर से 9 फरवरी को होने वाली है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को चार टेस्ट मैच इंडिया के खिलाफ खेलने है. इस बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आने वाले हैं. इस सीरीज में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड टूटने की कगार पर है. जिसको भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा तोड़ सकते हैं. इस सीरीज में रोहित शर्मा के पास टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने का मौका है. सचिन तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दुनिया के 20वें बल्लेबाज हैं. ऐसे में रोहित शर्मा उनसे ये ताज छीन सकते हैं.
रोहित सचिन को छोड़ेगे पीछे
सचिन ने टेस्ट ने 200 मैच खेलते हुए 69 छक्के लगाए हैं. तो वहीं रोहित शर्मा 45 मैचों में 64 छक्के ठोक चुके हैं. ऐसे में अगर वो इस सीरीज में 6 छक्के और लगा देते हैं. तो रोहित शर्मा सचिन को पछाड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही रोहित टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दुनिया के 19वें बल्लेबाज बन जाएंगे.
सहवाग है सबसे आगे
इसके अलावा रोहित शर्मा अगर सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ते हैं तो वो भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ जायेंगे. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग नंबर 1 पर हैं. सहवाग ने 104 मैचों में 91 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा एमएस धोनी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 90 मैचों में 78 छक्के लगाए हैं.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल
पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे