comscore
Sunday, March 26, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है ये मास्टर प्लान, जान हो जाएंगे आप हैरान

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया है ये मास्टर प्लान, जान हो जाएंगे आप हैरान

Published Date:

IND vs AUS: भारत की बैटिंग और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की गेंदबाजी की अग्निपरीक्षा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में होने वाली है. जिसके लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज की शुरूआत से पहले नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहीं हैं. जहां भारत अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना पर मेहनत कर रहा है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज सिर्फ भारतीय स्पिनर्स पर ध्यान लगा रहे हैं. ऐसे में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4 मैचों की जंग धमाकेदार होने वाली है. इस सीरीज का पहला मैच नागपुर में होने वाला है. जिसके लिए टीम इंडिया नागपुर में जमकर पसीना वहा रही है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया भी एक्शन के लिए पूरी तरह तैयार है.

भारतीय बल्लेबाजों के सामने होगी ये चुनौती

भारत में स्पिन का बोलबाला रहता है. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई के ऑफ स्पिनर गेंदबाज नाथन लियोन टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. लियोन ने पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को कई बार तंग किया है. ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा समेत अन्य सभी बल्लेबाज लियोन के खिलाफ जोरदार तैयारियों में लगे हुए हैं. अब इन सभी टीमों के बीच घमाशान देखेने को मिलने वाला है.

नाथन लियोन के नाम 115 टेस्ट में 460 टेस्ट विकेट हैं. ऐसे में वो भारत के बल्लेबाजी कम्र को ध्वस्त करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ऐसे में कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में लियोन के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने एक धमाकेदार प्लान बनाया है. जिसको वो नेट्स पर अमल में लाते हुए नजर आए. भारत के बल्लेबाज नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा से ज्यादा स्वीप शॉट्स खेलते हुए नजर आए. इस दौरान भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करते हुए नजर आए.

भारत के खिलाफ कहर बरपा चुके हैं लियोन

नाथन लियोन ने 22 टेस्ट मैचों में 34 की औसत के साथ भारत के खिलाफ 94 विकेट लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाजों को पिछली सीरीज में ऋषभ पंत ने स्वीप शॉट खेलते हुए आक्रमक रूख अपना कर ही उन पर सफलता पाई थी. ऐसे में अब भारतीय टीम के सभी बल्लेबाज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे.

IND vs AUS

भारतीय पिचों पर टर्निंग ट्रेक मिलते हैं. जहां पर गेंद हाथ-हाथ भर टर्न हो जाती है. ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को इस स्पिन से बचने की जरूरत है. क्योंकि हो सकता है कि टीम इंडिया स्पिन पिचों पर कहीं अपने ही जाल में ना फंस जाए.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में

दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में

तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में

चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Gold Price Update: चांदी हुई महंगी तो सोने के रेट में आई इतनी कमी, चेक करें आज का ताजा भाव

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर होगा सूर्यदेव का तेज और किस राशि का होगा कॉन्फिडेंस लो…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल...