IND vs AUS Test: इंदौर में रोहित शर्मा की टीम तोड़ पाएंगी क्या 140 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें पूरा मामला

 
IND vs AUS Test: इंदौर में रोहित शर्मा की टीम तोड़ पाएंगी क्या 140 साल पुराना रिकॉर्ड, जानें पूरा मामला

IND vs AUS Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच इंदौर में 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच के दूसरे दिन ही भारत पर हार का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन भारत की टीम को इतिहास के पन्नों को पलटना चाहिए और पुरानी यादों को ताजा करना चाहिए. आपको बता दें कि इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य दिया है. जिसको आसानी से हासिल किया जा सकता है. लेकिन रोहित शर्मा की टीम को इस वक्त अपनी ताकत पर भरोसा करना होगा. दरअसल भारत ने आज से 140 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को मात देकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. अब टीम के साप इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा.

छोटे लक्ष्य पर ऐसे मिली थी जीत

आपको बता दें कि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को1882 में टेस्ट मैच में हराया था. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम केवल 63 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम में 101 रनों पर ढेर हो गई थी. ऑस्ट्रेलिया तीसरी पारी में 122 रन ही बना सकी थी और इंग्लैंड टीम के सामने केवल 85 रनों का ही लक्ष्य था. लेकिन इंग्लैंड इस छोटे लक्ष्य का पीछा नहीं कर सकी थी. जिसके तहत इस मैच को ऑस्ट्रेलियाई ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी.

WhatsApp Group Join Now

अब भारत के पास मौका है कि आज वो ऑस्ट्रेलिया को आउट कर मैच जीत सकती है. ये बहुत मुश्किल हैं लेकिन नामुमकिन नहीं हैं. भारतीय स्पिनर्स को अपनी ताकत को मजूबत कर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर प्रहार करना होगा.

https://twitter.com/BCCI/status/1631257237258928129?s=20

मैच का पूरा हाल

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 109 रन बनाए. जिसके जबाव में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 197 रन बनाए. भारत दूसरी पारी में एक बार फिर 163 रन पर आउट हो गए. इस भारत सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को 76 रन ही दे पाया है. भारत के लिए दूसरी पारी में ज्यादातर बल्लेबाज गैरजिम्मेदारान और आक्रामक शॉट खेलेत हुए आउट हुए. भारत की ओर से केवल चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 59 रन की पारी खेली. इस मैच में पुजारा ने एक छक्का भी मारा जिस पर ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित शर्मा ने अजीबो-गरीब रिएक्शन दिया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव

ऑस्ट्रेलिया

उस्मान ख्वाजा
ट्रैविस हेड
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ (c)
पीटर हैंड्सकॉम्ब
कैमरन ग्रीन
एलेक्स केरी (w)
मिशेल स्टार्क
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
मैथ्यू कुह्नमैन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story