{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत फतह करने के लिए भरी उड़ान, जानें कब और कहां होगा घमासान

 

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत (IND vs AUS) दौर के लिए मंगलवार के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए अपने देश से रवाना हो चुकी है. जहां ऑस्ट्रेलिया को भारत में 9 फरवरी से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके बाद टीम वनडे सीरीज भी खेलती हुई नजर आएगी. ऑस्ट्रेलिया से टीम के रवाना होने की जानकारी टीम के ऑलराउंडर एस्टन आगर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट करके दी.

ऑस्ट्रेलिया भारत आकर करेगी अभ्यास

आपको बता दें कि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के हाथों में होगी. तो वहीं भारत की ओर टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी. इस सीरीज का पहला मैच 9-11 फरवरी तक नागपुर के वीरभद्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत आने के बाद नागपुर और बेंगलुरू में 5 दिन का अभ्यास सत्र भी करेगी.

खिलाड़ियों ने शेयर किया पोस्ट

स्पिनर एस्टन आगर ने स्टोरी पर पोस्ट की. जिसमें उनके साथ मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड और मिशेल स्वेपसन को देखा जा सकता है. इससे पहले मार्नस लाबुशेन भी एक पोस्ट किया था. जिसमें वो अपने बैग के अंदर किलो भर कॉफी भरते हुए नजर आ रहे हैं.

https://twitter.com/marnus3cricket/status/1619839661194739712?s=20&t=31iDK57beQhooznSwA3uwQ

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

भारत का टेस्ट दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे