IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया के लिए आई राहत भरी खबर, जानें नागपुर में नहीं दिखेगा किसका असर

 
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से टीम इंडिया के लिए आई राहत भरी खबर, जानें नागपुर में नहीं दिखेगा किसका असर

IND vs AUS: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया  (IND vs AUS) के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले जहां थोड़ी राहत मिली है. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम की चिंता बढ़ गई है. दरअसल टीम का धारधार तेज गेंदबाज चोटिल होकर टीम से बाहर हो गया है. जिसके चलते वो भारत के खिलाफ 9 फरवरी से होने वाले पहले मैच से बाहर हो गया है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए ये एक राहत की खबर है.

स्टार्क ने खुद की चोट की पुष्टी

आपको बता दें कि भारतीय पिचों पर अपनी रफ्तार और खतरनाक स्विंग होती गेंदों से कहर बरपाने वाले तूफानी तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क पहले मैच में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. स्टार्क ने इस बात की पुष्टि खुद ही की है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया अवॉर्ड्स के दौरान मंच पर आए स्टार्क ने कहा कि मैं ट्रैक पर हूं.. अभी भी कुछ हफ्ते और फिर शायद दिल्ली में टीम से मिलूं.

WhatsApp Group Join Now

दिल्ली में खेलने पर बना हुआ है सवाल

इससे साफ पता चलता है कि वो ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारत आएंगे ही नहीं. जिसके चलते वो नागपुर में 9 से 13 फरवरी तक पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे. वहीं दिल्ली में 17 से 21 फरवरी तक दूसरे टेस्ट मैच खेला जाएंगा. ऐसे में इसका कोई पूख्ता सबूत नहीं है कि स्टार्क दूसरे टेस्ट मैच में खेल पाएंगे या नहीं.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगी थी चोट

बताते चलें कि स्टार्क पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रहे थे. उसे दौरान उनको अंगुली में चोट लगी थी. जिसके बाद स्टार्क ने टीम के हित में फैसला लेते हुए चोटिल अंगुली से खेलना जारी रखा. ऐसे में स्टार्क भारतीय दौरे पर टीम का हिस्सा हैं.

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story