comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलIND vs AUS Test: क्या एक बार फिर ये खिलाड़ी बनेंगे शिकार ? फॉर्म में होने के बाद भी क्यों हो जाएगा टीम से बाहर, जानें

IND vs AUS Test: क्या एक बार फिर ये खिलाड़ी बनेंगे शिकार ? फॉर्म में होने के बाद भी क्यों हो जाएगा टीम से बाहर, जानें

Published Date:

IND vs AUS Test: भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में दमदार खेल दिखाने वाले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनके बाहर होने की वजय चोट है. अय्यर को पीठ में चोट लगी है. अय्यर टीम के लिए चार नंबर पर लगातार शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. अब उनकी गैरमोजूदगी में टीम के लिए इस रोल को कौन निभाता हुआ नजर आएगा. ये देखना दिलचस्प होगा.

भारतीय टीम में अक्सर सीनियर खिलाड़ियों को लगातार मौका दिया जाता रहा है. चाहें फिर युवा और टीम में अपने पांव मजबूत कर रहे नए खिलाड़ी कितना भी जबरदस्त खेल क्यों नहीं दिखा रहे हों. ऐसा ही कुछ अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में होने वाला है. तो आइए जानते हैं कि क्या पूरा माजरा है.

चोट से नहीं उभर पाए अय्यर

दरअसल श्रेयस अय्यर उचित समय तक पीठ में चोट की समस्या से उबरने नहीं पाए. जिसके चलते उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है. अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले ही चोट लगी थी. जिसके बाद उन्हें वनडे सीरीज से भी हाथ थोना पड़ा था. अय्यर ने साल 2022 दिसंबर में बांग्लादेश पर 2-0 की टेस्ट सीरीज जीत में उनकी भूमिका अहम रही थी.

गिल और सूर्या में फसेगा पेंच

फिलहाल टीम मैनेजमेंट के पास सूर्यकुमार यादव को मध्यक्रम में बल्लेबाजी करवाने का एक विकल्प है. अगर ऐसा नहीं होता तो टीम मैनेजमेंट शुभमन गिल को भी मध्यक्रम में खिला सकती है. वनडे क्रिकेट में केएल राहुल निचले क्रम में खेलते हैं. ऐसे में वो ओपनिंग करते हैं तो गिल टीम से बाहर होंगे. ऐसे में उनको अय्यर की जगह मौका मिल सकता है.

IND vs AUS
bcci

गिल का रहा है बेतरीन रिकॉर्ड

शुबमन गिल ने भारत के लिए अब तक बतौर ओपनर टेस्ट मैच में खेला है. उन्होंने भारत के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 25 पारियों में 736 रन बनाए हैं. जिसमें 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. ऐसे में अगर राहुल टीम में शामिल होते हैं तो टीम की ओपनिंग के लिए वो पहली पसंद होगे. ऐसे में गिल की जगह कहां बनेगी ये देखना दिलचस्प होगा.

के एल राहुल ने बनाए हैं इतने रन

टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल भारत के लिए बतौर सलामी बल्लेबाज खेलते हुए नजर आते हैं. राहुल भारत के लिए 45 मैचों 78 पारियों में 2064 रन बनाए हैं. जिसमें उनके 7 शतक और 13 अर्धशतक शामिल हैं. राहुल ने बांग्लादेश दौरे पर भारत को कप्तानी करते हुए सीरीज में जीत दिलाई थी.

IND vs AUS

सूर्यकुमार यादव का क्या होगा

भारतीय टीम के लिए टी20 में धमाल मचाने वाले और रन बनाकर नंबर 1 बल्लेबाज हैं. ऐसे में क्या अय्यर की जगह उनको नंबर 4 पर मौका दिया जाएगा. अगर सूर्या अपना टेस्ट डेब्यू करते हैं तो शायद गिल तो बाहर बैठना पड़ेगा. ऐसे में हो सकता है सूर्या को बाहर ही रखा जाए.

अय्यर का टेस्ट करियर

श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए अब तक 7 टेस्ट मैच खेले है. जिसमें उनके नाम 624 रन शामिल हैं. इस दौरान वो 1 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. उनके नाम 76 चौके और 11 छक्के भी शामिल हैं. इस दौरान अय्यर का टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 56.7 का और स्ट्राइक रेट 65.1 का रहा है. श्रेयस अय्यर का हाईएस्ट स्कोर 105 रन है.

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

भारत का टेस्ट दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पहुंची महिला सशक्तिकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

Greater Noida: नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को...

Nitin Gadkari ने नागपुर में दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ले सकते हैं चुनावी राजनीति से रिटारमेंट, जानें

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी...