{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs AUS: भरत ने कप्तान रोहित को लेकर बताई बड़ी बात, कहा युवा खिलाड़ियों के साथ करते हैं ऐसा बर्ताव?

 

IND vs AUS 3rd test: इन दिनों टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार अच्छा कर रही है. जहां टीम वनडे में सीरीज अपने नाम कर रही है. तो टेस्ट में भी रोहित की अगुआई में टीम इंडिया डंका बजा रही है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में से 2 मैच जीत लिए हैं. जिसके चलते टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. टीम को 1-5 मार्च तक तीसरा टेस्ट मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में पहले टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी बात कही है. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी के बारे में बात की है.

श्रीकर भरत ने बताई पते की बात

आपको बता दें कि बीसीसीआई ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिस में भरत डीआरएस के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा ने उन्हें अपने विचार साफ तौर से सामने रखने के लिए कहा है. वो काफी मोटिवेट करते हैं. रोहित की कप्तानी की ये बात जानकर फैंस को अच्छा लगा है.

उन्होंने कहा कि रोहित भाई ने कहा है कि, तुम विकेट के सबसे पास हो. तुमको ज्यादा पता है. तो ऐसे में तुम्हारे जो विचार हैं वो तुम खुलकर सामने रखो. जिसके बाद तुम मैं और बॉलर मिलकर फैसला लेंगे क्या करना है. फिर जानें वो हमारे हक में हो या ना हो. तुम बस खुलकर बताओ.

आपको बता दें कि रोहित शर्मा डीआरएस के मामले में काफी ज्यादा लकी साबित होते हैं. वो जब-जब डीआरएस का प्रयोग करते हैं. तो ज्यादातर वो अच्छे फैसले साबित होते हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1630175734017687554?s=20

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान तो शानदार प्रदर्श किया ही है. इसके अलावा उन्होंने बल्ले से भी बेहतरीन पारी खेलीं हैं. उन्होंने नागपुर में खेले गए टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ 120 रन की शतकीय पारी खेली थी. जो भारत की जीत का कारण बनीं. इसके अलावा उन्होंने दिल्ली में बल्ले से पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 31 रन की पारी खेली. इस दौरान रोहित शर्मा अच्छी लय में दिखाई दिए.

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे