IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा - "आगे आकर झुकोगे तो मिलेगा फायदा"

 
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा - "आगे आकर झुकोगे तो मिलेगा फायदा"

IND vs AUS: भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम के बल्लेबजों के लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों के कैसे खेलना है. इसको लेकर बड़ी सलाह दी है. आपको बता दें कि इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है. जहां टीम इंडिया 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम ने नागपुर और दिल्ली टेस्ट जीतकर 2-0 की बढ़त बनाई थी. जिसके बाद इंदौर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को उसी के जाल में फसाकर 9 विकेट से कारारी हार दी थी. जिसके बाद 4 मैचों की सीरीज 3 मैच की समाप्ति के बाद 2-1 के मुकाम पर है. अब इंडिया को 9 से लेकर 13 मार्च तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेलना है.

इंदौर में स्पिन के आगे फेल हुए थे भारत के बल्लेबाज

इंदौरा के होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में इंडिया को टीम को 2 दिन और 1 सेशन के अंदर ही हार का स्वाद चखना पड़ा था. इस मैच में भारत ने स्पिन विकेट की मंगा की थी. जहां पर भारत के स्पिनर बेअसर नज आए. तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर्स ने भारत के बल्लेबाजों की क्रीज पर टिकने ही नहीं दिया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने 10 विकेट हासिल किए थे.

WhatsApp Group Join Now
IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा - "आगे आकर झुकोगे तो मिलेगा फायदा"
TWITTER

भारत के बल्लेबाजों ऐसे खेलें स्पिन

इस कारारी हार के बाद सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अहमदाबाद टेस्ट के लिए सलाह दी है. उन्होंने बताया है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजों को ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स को कैसे खेलना चाहिए.गावस्कर ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि ‘ऊपर वाला हाथ बल्ले को गाइड करता है और नीचे वाला हाथ स्पीड तय करता है. इसलिए आपको नीचे वाले हाथ से हैंडल को हल्का पकड़ना होगा. ऊपर वाला हाथ बल्ले को नीचे लाएगा जैसा आप चाहते हैं. या तो सीधे या पैड के अक्रॉस.

भारत के बल्लेबाजों का थोड़ा सा झुकना उनको गेंद के करीब पहुंचने में मदद करता है. जिस तरह विकेटकीपर गेंद की उछाल के साथ उठता है. उसी तरह बल्लेबाज अगर थोड़ा झुकता है तो उसका सिर डिलीवरी एंगल के लाइन में होता है. इससे उसे पता चल जाएगा कि कौन सी गेंद खेलनी है और कौन सी छोड़नी है. कितना आगे जाना है या बैकफुट पर जाना बेहतर है.

उन्होंने आगे कहा कि, सीधे खड़े रहने से टर्नर पर फायदा नहीं मिलाता है. यदि आप कीपर की तरह थोड़ा झुकते हैं तो वे डेविएशन और उछाल को संभालने में सक्षम होंगे. अगर भारत के बल्लेबाज स्पिन को अच्छा खेल लेते हैं तो वो चौथे टेस्ट में जीत हासिल करते हैं.

IND vs AUS: भारतीय बल्लेबाजों को दिग्गज ने दी चेतावनी, कहा - "आगे आकर झुकोगे तो मिलेगा फायदा"
Image cradit - twitter

भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत/ ईशान किशन
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी
उमेश यादव

कब और कहां होगा मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाने वाला है. ये मैच 9-13 मार्च तक खेला जाएगा. मैच की शुरूआत सुबह 9:30 बजे से होने वाली है. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क पर होगा. जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्न्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story