IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में नागपुर में टीम इंडिया की टेस्ट जर्सी में दो नए खिलाड़ी नजर आएंगे. इन दोनो खिलाड़ियों को काफी लंब समय बाद टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला है. इन दो खिलाड़ियों में एक टीम इंडिया के मिस्टर 360 सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं. तो वहीं दूसरे श्रीकर भरत (Srikar Bharat) हैं. जहां सूर्या को टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है. तो वहीं श्रीकर भरत अपनी विकेटकीपिंग के लिए जाने जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 में अपनी बल्लेबाज से कहर ढाने वाले सूर्या टेस्ट क्रिकेट में कौनसा रूप दिखाते है. तो वहीं श्रीकर भरत की कीपिंग पर भी सबकी नजर होगी.
सूर्या को लेकर कहां फसा था पेंच
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ नंबर पर काफी ज्यादा माथा पच्ची कर रहे थे. नंबर पांच पर भी पेंच फसा हुआ था. जहां शानदार फॉर्म में चल रहे श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर बाहर होने के बाद अब सूर्यकुमार यादव को नंबर पांच पर अजमाया जाए या गिल को ओपनिंग में जगह नहीं मिलती तो उनको भी पांच नंबर पर बल्लेबाजी कराई जाए. ये सवाल कई फैंस के दिमाग में था. कि क्या टीम शानदार फॉर्म में चल रहे गिल को मौका देगें. लेकिन टीम मैनिजमैंट ने सबको दरकिनार कर सूर्यकुमार यादव को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया है.
पंत के बाद कौन होगा विकेटकीपर
टीम इंडिया के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक्सीडेंट के चलते टीम लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. जिसके बाद टीम इंडिया के दल में बतौर विकेट कीपर ईशान किशन और केएस भरत शामिल थे. ऐसे में रोहित शर्मा को कोच राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर फैसला लेना था कि इन दोनों ने ही भारत के लिए टेस्ट मैच में विकेटकीपिंग कौन करेगा. ऐसे में टीम ने श्रीकर भरत को डेब्यू करने का मौका दिया. ईशान किशन पर भरत का पलड़ा भारी पड़ा.
IND vs AUS video
भारत और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
भारत
रोहित शर्मा
केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव
श्रीकर भरत
रविंद्र जडेजा
आर अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया
डेविड वॉर्नर
उस्मान ख्वाजा
मारनस लाबुस्चगने
स्टीवन स्मिथ
मैट रेनशॉ
पीटर हैंड्सकॉम्ब
एलेक्स केरी
पैट कमिंस (सी)
नाथन लियोन
टॉड मर्फी
स्कॉट बोलैंड
नागपुर के आंकेड़े
नागपुर में अभी तक पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 2 मैच जीते हैं जबकि पहले गेंदबाजी करने वाली टीम भी यहां 2 ही मैच जीती है. इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 345 है और दूसरी पारी का औसत स्कोर यहां 418 है. जबकि तीसरी पारी का औसत स्कोर 261 और चौथी पारी का औसतन स्कोर 209 रन हैं.इस मैदान पर उच्चतम स्कोर 610 है.
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे