IND vs AUS: नागपुर की पिच को लेकर क्यों छिड़ा है घमासान ? जानें Rahul Dravid ने रातों-रात में कैसे करवाया ये बड़ा बदलाव

 
IND vs AUS: नागपुर की पिच को लेकर क्यों छिड़ा है घमासान ? जानें <a href="https://hindi.thevocalnews.com/?s=+%28Rahul+Dravid%29" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Rahul Dravid</a> ने रातों-रात में कैसे करवाया ये बड़ा बदलाव

IND vs AUS:टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज को लेकर कोई भी कोताई बरतना नहीं चाहते हैं. जिसके चलते उन्होंने नागुपर में 9-11 फरवरी तक होने वाले पहले टेस्ट मैच में बहुत बड़ा बदलाव करवा दिया है. जिसको जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. दरअसल राहुल द्रविड़ को वो पिच पसंद नहीं आई जिस पर टीम इंडिया को पहला टेस्ट मैच खेलना था. ऐसे में राहुल ने विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर की पिच को ही बदलवा दिया है. अब टीम इंडिया उसी पिच पर मैच खेलेगी जिस पर टीम के कोच राहुल चाहते हैं.

राहुल ने बदलवा दी पिच

आपको बता दें कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल द्रविड़ के कहने पर पिच को बदल दिया गया है. राहुल के जिस पिच पर मैच होना था वो तो पसंद नहीं आई लेकिन नजदीक वाली पिच पसंद आ गई. जिसके बाद VCA को भारत के हेड कोच के आदेश को आनन-फानन दूसरी पिच तैयार करनी पड़ी. इसके साथ ही साइड स्क्रीन में भी बदलाव करना पड़ा है.

WhatsApp Group Join Now
IND vs AUS: नागपुर की पिच को लेकर क्यों छिड़ा है घमासान ? जानें <a href="https://hindi.thevocalnews.com/?s=+%28Rahul+Dravid%29" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Rahul Dravid</a> ने रातों-रात में कैसे करवाया ये बड़ा बदलाव

आखिर क्यों बदली गई पिच

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोशिएशन स्टेडियम की पिच जो मैच के लिए तैयार की गई थी. वो दरअसल स्पिनर गेंदबाजों के लिए मददगार नहीं थी. राहुल को इस मैच के लिए एक टर्निंग पिच चाहिए थी. जिससे स्पिन गेंदबाजों को शुरूआत से ही मदद मिले. ऐसे में राहुल द्रविड़ ने पिच का मुआयना करने के बाद उसे फेल कर दिया. और टीम के लिए नई पिच तैयार करवा ली है.

  • जिस पिच पर मैच होना था उस पिच पर घास थी. जो राहुल को नहीं चाहिए थी.
  • घास वाली पिच की जगह स्पिन ट्रैक को दी अहमियत
  • टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए 4 में से कम से कम 3 मुकाबले जीतने हैं. ऐसे में स्पिन विकेट जीत की गारंटी हो सकती है

राहुल क्यों चाहते हैं स्पिन पिच

भारत की टीम में इस समय 4 स्पिन गेंदबाज हैं. जो अलग अलग क्वालिटी रखते हैं. भारतीय बल्लेबाज जहां स्पिन को अच्छा खेलते हैं तो वहीं कगारू स्पिन पर फंस जाते हैं. ऐसे में आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया की टीम को बैकफुट पर ला सकते हैं.

इसलिए राहुल द्रविड़ को स्पिनर्स को मदद करने वाली पिच चाहिए. ऐसे में हो सकता है कि कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टीम में टीम में 3 स्पिनर्स को जगह दें. इसके अलावा ये भी हो सकता है कि टीम में किसी मैच में चारों स्पिनर्स भी खेलते हुए दिखाई दें.

क्या कहते हैं नागपुर के आंकड़े

भारतीय टीम को नागपुर के मैदान पर पर हमेशा से बोलबाला रहा है. यहां भारतीय टीम खुल कर अपना खेल दिखाती है. यहां पर भारतीय बल्लेबाजों के अलावा स्पिन और तेज गेंदबाज भी करह बरपाते हैं. नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोशिएशन स्टेडियम की बात करें तो भारत ने यहां गेंदबाजों के दम पर खूब जीत हासिल की हैं. भारत की टीम ने इस मैदान पर 6 टेस्ट मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. जबकि उसे 1 मैच में हार का सामना किया है. जबकि उसका 1 मैच ड्रा रहा है.

पिच को लेकर पहले भी हुआ है घमासान

भारत में पिच को लेकर विवाद पहली बार सामने नहीं आ रहा है. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसमें साल 2004 की भी एक घटना शामिल है. जहां नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टेस्ट सीरीज करारी हार दी थी. उस वक्त भी घास वाली पिच से कप्तान सौरव गांगुली बहुत नाराज हुए थे. इसके साथ ही हाल ही में भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 सीरीज में रांची और लखनऊ की पिच को लेकर कप्तान हार्दिक पंड्या ने पिच क्यूरेटर पर निशाना साधा था.

IND vs AUS

IND vs AUS: नागपुर की पिच को लेकर क्यों छिड़ा है घमासान ? जानें <a href="https://hindi.thevocalnews.com/?s=+%28Rahul+Dravid%29" target="_blank" rel="noreferrer noopener">Rahul Dravid</a> ने रातों-रात में कैसे करवाया ये बड़ा बदलाव

ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट दल

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबसचगने, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (वीसी), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर

भारत का टेस्ट दल

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा (फिटनेस पर निर्भर), मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट सूर्यकुमार यादव.

AUS vs IND टेस्ट शेड्यूल

पहला टेस्ट, IND बनाम AUS: 9-13 फरवरी, नागपुर में
दूसरा टेस्ट, IND vs AUS: 17-21 फरवरी, दिल्ली में
तीसरा टेस्ट, IND vs AUS: 1-5 मार्च, धर्मशाला में
चौथा टेस्ट, IND vs AUS: 9-13 मार्च अहमदाबाद में

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story