IND vs AUS: किंग कोहली इस भारतीय दिग्गज को मात देकर रचेंगे नया इतिहास, आप भी जानें पूरी बात

 
IND vs AUS: किंग कोहली इस भारतीय दिग्गज को मात देकर रचेंगे नया इतिहास, आप भी जानें पूरी बात

IND vs AUS: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज और पूर्व विराट कोहली (Virat Kohli) बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी  (IND vs AUS) में अपनी शानदार बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले हैं. इन 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 9 फरवरी को नागपुर में और अंतिम मैच अहमदाबाद में 9 मार्च को खेला जाएगा. विराट कोहली वाइट बॉल क्रिकेट में इन दोनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऐसे में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कोहली के पास एक बड़ा मुकाम हासिल करने का मौका होगा. इस सीरीज में विराट कोहली भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को पछाड़कर इतिहास रचने का मौका होगा.

इस सीरीज में 64 रन बनाते ही विराट इतिहास रच देंगे. विराट ऐसा करते ही दिग्गजों की लिस्ट में अपना नाम सुनेहरे अक्षरों में दर्ज करवा लेंगे. विराट के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. लेकिन विराट के लिए ये रिकॉर्ड सबसे ज्यादा सुनेहरा रहने वाला है.

इतिहास रचने से केवल 64 रन दूर

इस सीरीज में विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट 64 रन बनाते ही विश्व रिकॉर्ड बना लेंगे. विराट के अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 546 इनिंग में 24936 रन हैं.ऐसे वो विराट 25 हजार के आंकड़े से केवल 64 रन दूर हैं. कोहली ऐसा करते ही सचिन के बाद भारत दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. जो ये मुकाम हादिल करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

IND vs AUS

IND vs AUS: किंग कोहली इस भारतीय दिग्गज को मात देकर रचेंगे नया इतिहास, आप भी जानें पूरी बात

विराट 25000 रनों के आंकड़े पर पहुंचने वाले सबसे तेज बल्लेबाज भी बन सकते हैं. विराट इस आंकड़े को चुने के लिए सबसे कम परियां लेंगे. कोहली सचिन को पछाड़ते हुए 24 हजार रन बनाने वाले भी सबसे तेज खिलाड़ी थे. विराट

सचिन तेंदुलकर ने 24 हजार रन बनाने में 543, रिकी पोंटिंग ने 563, जैक कैलिस ने 573 और कुमार संगाकारा ने 591 पारियां ली थी. तो वहीं किंग कोहली ने सिर्फ 522 पारियों में मुकाम हासिल किया था.

अब विराट कोहली के पास 25 हजार रन भी सबसे कम पारियों में पूरा करने का सुनेहरा मौका होगा. कोहली अगर 9 फरवरी से चालू होने वाले पहले मैच में 64 रन बना लेते हैं. तो वो सिर्फ 547 पारियों में मुकाम हासिल कर लेंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन

सचिन तेंदुलकर – 34357 रन

कुमार संगकारा- 28016 रन

रिकी पोंटिंग – 27483 रन

महेला जयवर्धने – 25957 रन

जैक कालिस – 25534 रन

विराट कोहली – 24936 रन

ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे

Tags

Share this story