IND vs AUS Test: भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कैचिंग प्रेक्टिस कराते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को जमकर लाइक और कमेंट आ रहे हैं. विराट का नया रूप फैंस को काफी ज्यादा भा रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली अपने घुटनों पर मैदान में बैठे हैं. वहीं टीम के कुछ खिलाड़ी स्पिल की तरह फील्डिंग करने के लिए खड़े हुए हैं. ऐसे में विराट बल्ले से उन्हें कैच पकड़े की प्रेक्टिस कराते हुए देखे जा सकते हैं.
मैदान पर दिखी कोहली और अय्यर की जोड़ी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाने वाला है. जिसके लिए टीम इंडिया गेंदबाजी और बल्लेबाजी की प्रेक्टिस तो कर ही रही है. इसके साथ ही टीम कैचिंग के लिए भी मेहनत करती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाड़ी भी नजर आ रहे हैं. जहां श्रेयस अय्यर गेंद को पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें कोहली मस्ती के मूड में भी नजर आते हैं और हंसते हुए पीछे की ओर शॉट मारते हैं.
IND vs AUS Test video
आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में विराट कोहली एक विशेष उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. विराट कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 48 मैचों की 74 पारियों में 59.43 की शानदार औसत के साथ 3923 रन बनाए हैं. ऐसे में विराट कोहली अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 77 रन बना लेते हैं. तो टेस्ट क्रिकेट में अपने 4,000 रन पूरे कर लेंगे. विराट ने पिछले कुछ समय में खराब दौर देखा है. ऐसे में अब उनसे अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद फैंस को है.
कब और कहां होगा मैच
इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 1-5 मार्च तक खेला जाने वाला है. इस सीरीज में नागपुर और दिल्ली टेस्ट मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से पीछे चल रही है. ऐसे में अगर टीम ये मैच भी भारत से हार जाती है तो उसे सीरीज गंवानी पड़ जाएगी. ये मैच सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा. इस मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. जबिक इसकी लाइव स्ट्रीमिंट डिज्जी प्लस हॉटस्टार पर की जाएगी.
इंदौर टेस्ट में भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान)
शुबमन गिल/ केएल राहुल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
सूर्यकुमार यादव/ श्रेयस अय्यर
श्रीकर भरत (विकेटकीपर)
रवींद्र जडेजा
रविचंद्रन अश्विन
अक्षर पटेल
मोहम्मद शमी
मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें : Arshdeep Singh की लहराती गेंदों से पस्त हुआ साउथ अफ्रीका, 1 ओवर में झटके 3 विकटे