IND vs AUS: आज से होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज,यहां देखें दोनो टीम

 
IND vs AUS: आज से होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का आगाज,यहां देखें दोनो टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम है, क्योंकि इस सीरीज से दोनों टीमें 2022 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन तैयार करेंगी.कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनके खिलाड़ी सभी सवालों का जवाब ढूंढने का प्रयास करेंगे।

भारत उतरेगा अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ

विश्वकप से पहले होने वाले छह मैचों में कुछ तेज गेंदबाजों को भले ही आराम दिया गया है, लेकिन इसे छोड़कर भारत अपनी मजबूत टीम के साथ ही उतर रहा है। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत तीन मैचों के लिए दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। कप्तान रोहित शर्मा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले उनके खिलाड़ी सभी सवालों का जवाब ढूंढने का प्रयास करेंगे। भारत ने भले ही एशिया कप में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन उसने इस दौरान कई बदलाव भी किए।

WhatsApp Group Join Now

आंकड़ों में IND vs AUS मुकाबला

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी-20 में 23 बार आमने-सामने आ चुकी हैं। भारतीय टीम ने 13 मैचों में जीत हासिल की। वहीं, ऑस्ट्रेलिया नौ मुकाबले ही जीत पाया है। एक मैच बेनतीजा रहा। भारतीय जमीन पर दोनों टीमें सात बार (टी-20 में) आमने-सामने आ चुकी हैं। चार मैचों में भारत और तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया : सीन एबॉट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरोन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, डेनियल सैम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा।

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 के लिए भारतीय टीम को मिली नई जर्सी,BCCI ने ट्वीट कर की लॉन्च

Tags

Share this story