IND vs BAN 1st Test: कप्तान केएल राहुल की बांग्लादेश को दो टूक, कहा हावी होने का कोई भी चांस...

 
IND vs BAN 1st Test: कप्तान केएल राहुल की बांग्लादेश को दो टूक, कहा हावी होने का कोई भी चांस...

IND vs BAN 1st Test: टीम इंडिया केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलने वाली है. इस मैच से पहले राहुल ने एक धमाकेदार बयान देकर बांग्लादेश के खिलाफ जोरदार हुंकार भरी है. राहुल ने संकेत दे दिए हैं कि उनकी टीम आक्रमाक तेवर में ही नजर आएगी. ऐसे में बांग्लादेश के खतरे की घंटी बजना लाजमि है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से जरूरी है जीत

आपको बता दें कि इस सीरीज के दोनों मुकाबले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के हिसाब भारत के लिए बहुत अहम हैं. भारतीय टीम अगर इन दोनों मैचों को जीत जाती है तो उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने के चांस बने रहेंगे. हार या दोनों मैचों का ड्रा होना भारत के लिए घातक साबित होगा.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में केएल राहुल की टीम को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में फाइनल खेलने की उम्मीदें अगर बरकरार रखनी हैं. तो टीम को पहले टेस्ट मैच जीत दर्ज करनी ही पड़ेगी. इसी के चलते राहुल ने एक बड़ा बयान देकर बांग्लादेश के खेमे में खलबली मचा दी है.

https://twitter.com/BCCI/status/1602253892099911680?s=20&t=JaEftYsJZ3CPCsWaxCCJeA

हमें दिखाने होंगे आक्रमक तेवर - राहुल

इस मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, हमें आक्रामक रवैया अपनाना होगा. टीम बांग्लादेश को हावी होने का कोई भी चांस नहीं देगी. टेस्ट चैम्पियनशिप में आगे जाने के लिए हमको आक्रामक खेलना होगा. हम जानते हैं कि टीम कहां है. हमें क्वालीफाई करने के लिए खेल को तेज करना पड़ेगा. ऐसे में हम वैसा ही करेंगे.

पंत और पुजार हैं अच्छे खिलाड़ी

इसके अलावा जब केएल राहुल से पुजारा को उपकप्तान बनाये जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, हम नहीं जानते कि मानदंड क्या होते हैं लेकिन कोई पोजीशन मिलने पर अच्छा लगता है. मुझे भी जब पहली बार कप्तानी मिली थी, तब अच्छा महसूस हुआ था. पंत और पुजारा दोनों टीम के अहम खिलाड़ी हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1602150869201735680?s=20&t=JaEftYsJZ3CPCsWaxCCJeA

रोहित की जगह राहुल बने कप्तान

आपको बता दें कि भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को स्लिप में कैच लेते हुए चोट लगी थी. जिसके बाद उनकी उंगली में खून निकला और उन्हें तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया. जिसके बाद तो रोहित में मैच में बल्लेबाजी की लेकिन वो तीसरे वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. ऐसे में अब उपकप्तान केएल राहुल को टीम की कमान संभालने का मौका मिला है.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story