IND vs BAN 1st Test: भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर बनाए 278 रन, जानें मैच का पूरा हाल

 
IND vs BAN 1st Test: भारत ने पहले दिन की समाप्ति पर 6 विकेट खोकर बनाए 278 रन, जानें मैच का पूरा हाल

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर भारत की टीम ने 90 ओवर में 6 विकेट खोकर 278 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अर्धशतकीय पारियां खेली. जबिक बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम ने 3 और मेहदी हसन मिराज ने 2 विकेट अपने नाम की हैं.

भारत की पारी - 278/6

भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान केएल राहुल और शुबमन गिल ने मिलकर की. इन दोनों ने 13.2 ओवर में 41 रनों की साझेदारी की. भारतीय टीम का पहला विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा. गिल ने 20 रन बनाकर तैजुल इस्लाम की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद भारत का दूसरा विकेट कप्तान केएल राहुल के रूप में गिरा. राहुल 22 रन बनाए और खालिद अहमद की गेंद पर आउट हो गए.

WhatsApp Group Join Now

1 रन बनाकर कोहली हुए आउट

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली मजह 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. विराट को तैजुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद ऋषभ पंत भारत के लिए 46 रन बना पाए. पंत मेहदी हसन मिराज की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. पंत ने 45 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों के साथ 46 रन बनाए.

https://twitter.com/2_Meenu23/status/1602891819096109056?s=20&t=_WI5b1dsoeAbKBIcBHBrvA

पुजारा ने ठोका अर्धशतक

इस मैच में केएल राहुल के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजार क्रीज पर आए. उन्होंने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच में पुजार ने अब तक नाबाद 89 रन बना लिए हैं. पुजारा ने अपनी इस पारी के दौरान 201 गेंद खेलते हुए 11 चौके लगाए हैं.

अय्यर ने भी पूरी की फिफ्टी

श्रेयस अय्यर पंत के रूप में चौथी विकेट गिरने के बाद क्रीज पर आए. उन्होंने ने शुरूआत से आक्रमक रूख जारी रखा और बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की. अय्यर इस मैच में 77 रन बनाकर खेल रहे हैं. अय्यर ने 158 गेंदेंं लेकर 10 चौके लगाए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1602978619734622209?s=20&t=1JXsRI_Td1zFVpy7zEqJaw

शतक से चूके पुजारा

इस मैच में चेतेश्वर पुजारा शतक से चूक गए. पुजारा ने 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पुजार ने 203 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौकों की मदद से 90 रन की पारी खेली. पुजारा के रूप में भारत का पांचवा विकेट गिरा. पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल बांग्लादेश का छठवां शिकार बने. अक्षर 14 रन बनाकर आउट हुए.

भारत और बांग्लादेश की टीमें

भारत

लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव

बांग्लादेश

जाकिर हसन
नजमुल हुसैन शंटो
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
मुश्फिकुर रहीम
यासिर अली
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
एबादत हुसैन

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच

Tags

Share this story