{"vars":{"id": "109282:4689"}}

इसे कहते हैं टशन! सिराज से पंगा लोगे तो पड़ेगा भारी, ऐसे ही हवा में उड़ती नजर आऐंगी गिल्लियां तुम्हारी -Video

 

IND vs BAN 1st Test: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी धार-धार गेंदबाजी से बांग्लादेश की टीम के हौसले पस्त कर दिए. इस मैच में सिराज ने ऐसी घातक गेंदबाजी की कि बांग्लादेश की टीम वापसी नहीं कर पाई और एक के बाद एक विकेट गंवाती रही. सिराज ने 9 ओवर फेंककर 14 रन देते हुए 3 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

सिराज ने झटके तीन विकेट

इस मैच में बांग्लादेश की शुरूआत किसी बुरे सपने की तरह रही और पारी की पहली ही गेंद पर मोहम्मद सिराज ने नजमुल हुसैन शंटो को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. इसके बाद भी नहीं रूके और लिटन दास को 24 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. सिराज ने जाकिर हसन को भी 20 रन के स्कोर पर आउट कर अपनी तीसरी विकेट हासिल की.

सिराज ने लिटन के उखाड़े डंडे

इस मैच में 13.1 ओवर में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और लिटन दास के बीच हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला. इस ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने गुड लेंथ फेंकी जो पड़कर अंदर आई. इस पर बल्लेबाज गच्चा खा गया. गेंद बल्ले से लगने के बाद भी स्टंप उड़ा ले गई.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1603342999387185152?s=20&t=xbLNAGWtCjFWfkdWKYHsOA

सिराज ने लिटन दास को क्लीन बोल्ड कर शानदार अंदाज में इसका जश्न मनाया. इससे पहले मोहम्मद सिराज और लिटन दास के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

https://twitter.com/_ravitweets/status/1603318240020615170?s=20&t=cRI2OX58or8mzIlrP3ADAQ

मैच का हाल

इस मैच में भारत ने पहली पारी में 404 रन बनाए. जिसके जबाव में बांग्लादेश ने पहली पारी 133 रन पर 8 विकेट गंवा दिए हैं. इस मैच में कुलदीप यादव ने 4 जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट अपने नाम किया.

इस मैच में भारत के लिए चेतेश्वर पुजार (90), श्रेयस अय्यर (86), आर अश्विन (58) ने अर्धशतक लगाए. तो वहीं बांग्लादेश के लिए स्पिनर तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच