{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN 1st Test: इंडिया ने क्यों कि ये बड़ी गलती, क्या अब जीते हुए मैच में मिलेगी हार, वजह जान रहे जाऐंगे हैरान

 

IND vs BAN 1st Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने अपनी दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 28.3 ओवर में 1 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं. भारत का पहला विकेट कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में गिरा. राहुल एक बार फिर इस मैच में फ्लोफ साबित हुए और 23 रन बनाकर आउट हो गए.

इस मैच भारतीय टीम पहली पारी में 133.5 ओवर में 404 रन बनाए. जिसके जबाव में बांग्लादेश की पहली पारी 55.5 ओवर में 150 रन पर ढेर हो गई है. ऐसे में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को फॉलोऑन नहीं दिया और खुद बल्लेबाजी करने आ गई. जिसे लेकर फैंस सवाल उठा रहे हैं कि टीम इंडिया ने बांग्लादेश को फॉलोऑन क्यों नहीं दिया.

https://twitter.com/BCCI/status/1603607239977480192?s=20&t=_EE-kalTJOQhwOoELxYVmw

क्या इसलिए इंडिया ने नहीं दिया फॉलोऑन

  • भारतीय टीम के बांग्लादेश को फॉलो ऑन ना देने की कई वजह रहीं हैं. जिनमें से एक भारतीय गेंदबाजों को आराम देना रहा है. भारतीय गेंदबाजों ने कल से लगातार गेंदबाजी की है. ऐसे में राहुल ने चाहते होंगे कि उनके गेंदबाजों को आराम मिले. गेंदबाज लगातार डेढ़ दिन से बॉलिंग करने के बाद थक गए होंगे.
  • भारतीय टीम अगर बांग्लादेश को फॉलोऑन देकर एक पारी से जीत जाती तो भी प्वाइंट्स टेबल में टीम को कोई फायदा नहीं होता. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के नियमो के मुताबिक हर टीम को जीत के लिए 6 प्वाइंट मिलते हैं चाहे वह एक पारी से जीते या फिर दोनों पारी खेलकर. ऐसे में राहुल ने जोखिम नहीं लिया.
  • इंडिया के फॉलो ऑन ना देने के पीछे एक वजह बल्लेबाजों को क्रीज पर ज्यादा समय बिताने देना भी हो सकती है. इंडिया की पारी में श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, आर आश्विन और कुलदीप यादव ही ज्यादा देर बल्लेबाजी कर पाए थे. ऐसे में अब मौका है कि बाकी के बल्लेबाजों को ज्यादा टाइम क्रीज पर बिताने का मौका मिले. जिसमें विराट कोहली, केएल राहुल और शुबमन गिल समेत अन्य बल्लेबाज शामिल हैं.
https://twitter.com/BCCI/status/1603650712977969152?s=20&t=K76oKnUE7zsy6oGjV0LeUA

भारत की पहली पारी – 404

इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. भारत के लिए शुबमन गिल 20, केएल राहुल 22, विराट कोहली 1 और ऋषभ पंत 46, पुजार 90, अक्षर पटेल 14, श्रेयस अय्यर 86 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे. इसके अलावा आर अश्विन 58 और कुलदीप यादवा 40 रन बाकर आउट हुए. भारत के लिए उमेश यादव ने 15 और मोहम्मद सिराज ने 4 रन बनाए.

इस मैच में भारत के लिए चेतेश्वर पुजार, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन ने अर्धशतक लगाए. तो वहीं बांग्लादेश के लिए स्पिनर तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.

बांग्लादेश की पहली पारी – 150

बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शंटो 0, यासिर अली 4, लिटन दास को 24, जाकिर हसन 20 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कुलदीप यादव का कहर बरपा और उन्होंने 16 ओवर में 6 मेडन डालेत हुए 40 रन देकर 5 विकेट झटक लिए हैं. कुलदीप ने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (3), नुरुल हसन (16), मुश्फिकुर रहीम (28) और तैजुल इस्लाम (0), एबादत हुसैन 17 को अपना शिकार बनाया. अक्षर ने मेहदी हसन मिराज को 25 रन पर आउट कर बांग्लादेश की पारी खत्म की.

इस मैच में भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. जबकि उमेश यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन मुश्फिकुर रहीम ने 28 और मिराज ने 25 बनाए.

भारत और बांग्लादेश की टीमें

भारत

लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव

बांग्लादेश

जाकिर हसन
नजमुल हुसैन शंटो
लिटन दास
शाकिब अल हसन (कप्तान)
मुश्फिकुर रहीम
यासिर अली
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
एबादत हुसैन

ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच