{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: वाह क्या गेंद है! टप्पा पड़ते ही दिखा जबरदस्त जलवा, हाथ में ऐसे थमा दिया कैच, देखें वीडियो

 

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के पहले सेशन में एक बार फिर जलवा बिखेर दिया है. उन्होंने एक शानदार गेंद डालकर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को चलता कर दिया है. उनादकट की इस खतरनाक गेंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसको फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.

शाकिब को उनादकट ने किया आउट

उनादकट ने बांग्लादेश को तब झटका दिया. जबा शाकिब अल हसन और जाकिर हसन के बीच तीसरे विकेट के लिए 26 रनों की पार्टनर्शिप हो चुकी थी. जिसके बाद उनादकट 25वां ओवर डालने आए. इस ओवर की चौथी गेंद शाकिब को धीमी डाली. शाकिब हैरान रह गए और शॉट खेल बैठे. गेंद बल्ले से लगकर सीधा शुभमन गिल के हाथों में चली गई. इसी के साथ शाकिब को पवेलियन जाना पड़ा.

https://twitter.com/vipintiwari952/status/1606514091245596673?s=20&t=-0FttoalsSD4ZbcoIluysw

इससे पहले जयदेव उनादकट ने बांग्लादेश की पहली पारी में भी 2 विकेट हासिल की थी. इस मैच में 12 साल बाद वापसी करने के बाद जयदेव उनादकट ने शानदार गेंदबाजी की है. इस समय बांग्लादेश ने 33 ओवर में 4 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं. इस समय बांग्लादेश के लिए क्रीज पर जाकिर हसन 37 और लिटन दास 0 पर बल्लेबाजी कर रहे हैं. अभी भोजन का समय हुआ है.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जहां बांग्लादेश ने 73.5 ओवर में 227 रन बनाए. इसके बाद भारत की पहली पारी 314 रन पर सिमट गई. इसके बाद अब बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 71 रन बना लिए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1606525374275661825?s=20&t=YaCEuqsrGGERVyHVK0Jevw

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल
केएल राहुल (कप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
जयदेव उन्नादकट
उमेश यादव
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो
जाकिर हसन
मोमिनुल हक
लिटन दास
मुशफिकुर रहीम
शाकिब अल हसन (कप्तान)
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
तस्कीन अहमद

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो