{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN 2nd Test: इस दिग्गज का रिकॉर्ड तोड़ पुजारा रच सकते हैं नया कीर्तिमान, जानें करना होगा कौनसा काम

 

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टेस्ट टीम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में अब तक धमाल मचाया है. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में धमाकेदार खेल दिखाते हुए शतक जड़ा था. जहां वो पहली पारी में शतक से चुके गए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने शतक जड़ दिया था.

पहले मैच में मचाया था धमाल

पुजारा ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 90 रन बनाए तो वहीं दूसरी पारी में 130 गेंदों 13 चौकों के साथ 102 रन बनाए थे. पुजारा इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. अब उनके पास भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का एक बेहतरीन रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

बना सकते हैं अद्भुत रिकॉर्ड

पुजारा के पास भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट मैच नया कीर्तिमान अपने नाम करने का मौका होगा. इस टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा के पास मौका होगा कि वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ पाएं.

राहुल को छोड़ेगे पीछे

भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबरे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में नंबर 2 पर राहुल द्रविड़ का नाम शामिल है. द्रविड़ ने 10 पारियों में 560 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में चेतेश्वर पुजारा अभी तीसरे नंबर हैं. पुजारा ने 6 पारियों में 438 रन बनाए हैं.

ऐसे में पुजारा अगर बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 123 रन बनाते हैं तो वह द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही पुजारा दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. बांग्लादेश के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर नंबर 1 पर हैं.

केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारत-बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 से 26 दिसंबर तक खेलने वाली है. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla) में खेला जाएगा. इन दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो