IND vs BAN 2nd Test: 145 का पीछा करते हुए भारत ने 12 रन पर गंवाए 2 विकेट, मैच में बांग्लादेश का पलड़ा भारी

 
IND vs BAN 2nd Test: 145 का पीछा करते हुए भारत ने 12 रन पर गंवाए 2 विकेट, मैच में बांग्लादेश का पलड़ा भारी

IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की दूसरी पारी 231 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच को जीतने के लिए भारत को 145 रनों का टारगेंट मिला है. जिसके जबाव में भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में एक विकेट गंवा दिया है. भारत ने खबर लिखे जाने तक 9 ओवर में 16 रन 2 विकेट खोकर बना लिए हैं.

भारत की दूसरी पारी - 16/2

भारत के लिए पारी शुरुआत करने के लिए क्रीज पर केएल राहुल और शुबमन गिल आए. बांग्लादेश ने तीसरे ओवर की पहली ही गेंद पर केएल राहुल को 2 रन के स्कोर पर आउट कर पवनेलियन की राह दिखाई. इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी 6 रन बनाकर आउट हो गए.

बांग्लादेश की दूसरी पारी – 153/6

बांग्लादेश के लिए पारी की शुरूआत नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन ने की. बांग्लादेश को पहला झटका शांतो के रूप में लगा. शांतो को अश्विन ने 5 रन के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद मोमिनुल हक को 5 रन पर मोहम्मद सिराज ने आउट किया.

WhatsApp Group Join Now

बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर हुआ फ्लोप

बांग्लादेश को तीसरा झटका जयदेव उनादकर ने दिया. उन्होंने बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 13 रन पर कैच आउट कर पवेलियन की राह दिखाई. इसके बाद अक्षर पटेल ने मुशफिकुर रहीम को 9 रन पर आउट कर पवेलियन की राह दिखा दी. इसके बाद उमेश यादव ने जाकिर हसन को मोहम्मद सिराज के हाथों 51 रन के स्कोर पर कैच आउट कराया.

अक्षर ने झटके दूसरा विकेट

अक्षर पटेल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए मेहदी हसन मिराज को 0 के स्कोर पर आउट कर दिया. बांग्लादेश के लिए लिटन दास 73 और नुरेल हुसैन ने 31 और तस्कीन अहमद ने भी 31 रन की पारी खेली. भारत के लिए अक्षर पटेल ने 3 जबिक आर अश्विन और मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट लिए.

https://twitter.com/BCCI/status/1606583041643925505?s=20&t=DJQTSBtHMEqpOq6s_hpd2A

भारत की पहली पारी – 314

भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल ने की. केएल राहुल (KL Rahul) 10 रन बनाकर आउट हो गए. भारत के लिए शुबमन गिल ने 20, चेतेश्वर पुजारा 24 , विराट कोहली भी 24, ऋषभ पंत 93, श्रेयस अय्यर 87 रन बनाए. अक्षर पटेल 4, आर अश्विन 12, जयदेव उनादकट 14, उमेश यादव 14 और मोहम्मद सिराज 7 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश की ओर से शाकिब अल हसन और तैजुल इस्लाम ने 4-4 विकेट अपने नाम किए.

बांग्लादेश की पहली पारी – 227

बांग्लादेश के लिए नजमुल हुसैन शंटो और जाकिर हसन ने पारी की शुरूआत की. बांग्लादेश का पहला विकेट जाकिर हसन के रूप में 14 रन पर गिरा. इसके बाद शंटो 24, शाकिब अल हसन 16, मुशफिकुर रहीम 26, लिटन दास को 25, मेंहदी हसन मिराज 15, नुरुल हसन 6, तस्कीन अहमद 1, मोमिनुल हक 86, खालिद अहमद 0 रन बनाकर आउट हुए. भारत के लिए उमेश यादव और आर अश्विन ने 4-4 विकेट लिए.

https://twitter.com/BCCI/status/1606549283075129345?s=20&t=DJQTSBtHMEqpOq6s_hpd2A

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल
केएल राहुल (कप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
जयदेव उन्नादकट
उमेश यादव
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो
जाकिर हसन
मोमिनुल हक
लिटन दास
मुशफिकुर रहीम
शाकिब अल हसन (कप्तान)
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
तस्कीन अहमद

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story