{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: वाह क्या गेंद है! राहुल ने कदमों का किया इस्तेमाल तो गेंद ने दिखाया कमला, उड़ा डालीं गिल्लियां, देखें वीडियो

 

भारत के सालामी बल्लेबाज और कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का बुरा दौर खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. राहुल जहां पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में फ्लॉप साबित हुए तो वहीं अब वो दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में भी फेल हो गए हैं. राहुल टीम के जब बीच मजधार में छोड़ गए जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरूत थी. इस पारी के दौरान राहुल बहुत दुविधा में नजर आए. इसी के चलते वो आउट हो गए.

राहुल को बांग्लादेशी गेंदबाज ने किया फेल

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरूआत का है. जहां बांग्लादेशी गेंदबाज के जाल में केएल राहुल फंस गए.

घुमती गेंद पर खाया गच्चा

आज सुबह 13वें ओवर की पहली गेंद बांग्लादेश के लेफ्ट ऑर्म स्पिन गेंदबाज तैजुल इस्लाम ने डाली. इस घुमती हुई गेंद को राहुल पढ़ नहीं पाए और गेंद सीधे उनके पैर पर टकरा गई. जिसके बाद एल्बीडब्ल्यू की अपील को अंपायर ने ठुकरा दिया. जिसके बाद बांग्लादेश ने रिव्यू लिया और गेंद सीधे स्टंप को छुती हुई नजर आई. इसके चलते राहुल आउट हो गए. केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/lovelyssaini958/status/1606138071161806849?s=20&t=MoApCwi2956BJTa-2sxRgQ

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल
केएल राहुल (कप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
जयदेव उन्नादकट
उमेश यादव
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो
जाकिर हसन
मोमिनुल हक
लिटन दास
मुशफिकुर रहीम
शाकिब अल हसन (कप्तान)
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
तस्कीन अहमद

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो