{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: वाह क्या कैरम बॉल है! अश्विन की लहराती गेंद पर गच्चा खा गया सेट बैटर, कुछ इस अंदाज में हुआ आउट, देखें वीडियो

 

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन (ravichandran ashwin) अपनी गेंदबाजी से बांग्लादेश के बल्लेबाजों की बोलती बंद कर दी है. अश्विन का जलावा भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन देखने को मिला. जहां अश्वनि की गेंदों पर बांग्लादेश के बल्लेबाज नाचते हुए नजर आए.

अश्विन के जाल में फंसे मोमिनुल हक

अश्विन ने इस मैच के कई शानदर गेंदें डाली. जिसमें से एक अश्विन की कैराम गेंद थी. अश्विन ने इस गेंद पर शानदार विकेट हासिल किया. उन्होंने अपनी इस गेंद से बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज मोमिनुल हक को आउट किया. मोमिनुल हक काफी टाइम से क्रीज पर मौजूद थे. अश्विन की इस गेंद पर वो भी गच्चा खा गए.

अश्विन की गेंद ने हवा में दिखाया जलवा

इस मैच में अश्विन 74 वां ओवर डालने आए. इस ओवर की तीसरी गेंद एक बेहतरीन साबित हुई.अश्विन ने मोमिनुल हक के कैरम बॉल डाली. अश्विन ने इस गेंद मोमिनुल ने ऑफ स्टंप के बाहर पैस बढ़ाते हुए छोड़ना चाहा. अश्विन ने गेंद बाहर फेंकी इसलिए मोमिनुल को लगा कि गेंद बाहर जाएंगी. लेकिन गेंद हवा में स्विंग हुई और अंदर की ओर आई. गेंद देखते हुए ही ग्लव्ज से टकराते हुए सीधा विकेटकीरप ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. इसी के साथ मोमिनुल हक का काम अश्विन ने तमाम कर दिया.

https://twitter.com/Anuj0198/status/1605864226677198848?s=20&t=BRH4wHViHSiH3tcq2G4jCQ

अश्विन ने झटके 4 विकेट

इस मैच में अश्विन ने 21.5 ओवर गेंदबाजी की. इस दौरान अश्विन ने 71 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने शंटो (24), लिटन दास (25), मोमिनुल हक (86) और खालिद अहमद (0) को अपना शिकार बनाया.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल
केएल राहुल (कप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
जयदेव उन्नादकट
उमेश यादव
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो
जाकिर हसन
मोमिनुल हक
लिटन दास
मुशफिकुर रहीम
शाकिब अल हसन (कप्तान)
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
तस्कीन अहमद

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो