IND vs BAN 2nd Test: 12 साल बाद गेंद में भरकर गदर, गेंदबाज ने उड़ा डाला गर्दा, देखें वीडियो

 
IND vs BAN 2nd Test: 12 साल बाद गेंद में भरकर गदर, गेंदबाज ने उड़ा डाला गर्दा, देखें वीडियो

भारत की टेस्ट टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) को टीम में जगह दी गई है. जिसके लिए उन्होंने पहले टेस्ट मैच पहली पारी में 5 विकेट लेने वाले चाइनामैन गेंदबाज  कुलदीप यादव को टीम से बाहर कर दिया है.

आते ही मचा दी तबाही

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी की है. इस मैच में जयदेव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को मैच का और दिन का पहला विकेट दिलाया. जब बांग्लादेश की टीम बिना विकेट खोए 14.5 ओवर में 39 रन खेल रही थी. तब उनादकट ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हस को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RajucSDb/status/1605786765536940032?s=20&t=_s5GsxAq0Uu_47raWl9hFw

12 साल बनाया अद्भुत रिकॉर्ड

उनादकटन ने टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी की है. इसके साथ ही उन्होंने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड कर लिया है. वह बतौर भारतीय खिलाड़ी दो टेस्ट मैच खेलने के बीच ज्यादा अंतराल के मामले में अब नंबर पर पहुंच गए हैं. जबिक विश्व में दूसरे नंबर हैं. जयदेव के पहले और इस मुकाबले के बीच कुल 118 टेस्ट मैच खेले गए हैं.

https://twitter.com/Cricketracker/status/1605792860619411456?s=20&t=65ZAv_sngXFd4oBbSbon5w
  • 42 गैरेथ बैटी (2005-16)
  • 118 जयदेव उनादकट (2010-22)*
  • 114 मार्टिन बिकनेल (1993-03)
  • 109 फ़्लॉइड रीफ़र (1999-09)
  • 104 यूनुस अहमद (1969-87)

2010 से 2022 तक का सफर शून्य

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ये मैच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. ये उनके करियर का एकमात्र टेस्ट मैच था. उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर अब 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के लिए अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला है.

https://twitter.com/BCCI/status/1605761916953317376?s=20&t=_s5GsxAq0Uu_47raWl9hFw

शमी बाह तो उनादकट अंदर

दरअसल इस दौर के लिए भारत के अनुभवी गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया था. इस दौरे से पहले ही शमी चोटिल होकर बाहर हो गए. जिसके बाद शमी की जगह तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट को टीम में शामिल किया गया. जिसके चलते मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर उनादकट आज मैच खेल रहे हैं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story