{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: धारधार गेंद ने टप्पा पड़ते ही बदली दिशा, पलक झपकते ही बल्लेबाज को कर दिया क्रीज से दफा, देखें वीडियो

 

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टीम में 12 साल बाद वापसी करने वाले तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में अपनी धारधार गेंदों से तहलका मचा दिया है. जयदेव उनादकट ने दूसरे सेशन की समाप्ति तक दो बड़े विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस मैच में उनादकट ने शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया. उनादकट ने भारत को इस मैच में पहली विकेट दिलाई.

उनादकट की गेंद ने दिया रहीम को

इस मैच में उनादकट ने टीम के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को पवेलियन की राह दिखाई. मुशफिकुर रहीम क्रीज पर अपने पांव जमा चुके थे. इसके बाद उनादकट ने उन्हें आउट किया. जयदेव उनादकट ने 40वें ओवर की आखिरी गेंद पर बांग्लादेश के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को कमाल की गेंद पर आउट किया.

उनादकट की तेज गेंद पिच पर गिरी और थोड़ा बाहर निकली. इस गेंद पर जैसे ही बल्लेबाज रहीम ने बैट लगाया तो गेंद ऐज लेते हुए सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. रहीम ने 46 गेंद में 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हो गए.

https://twitter.com/Master__Cricket/status/1605828734535155712?s=20&t=KbuNphIeU1jw5X31_Ad68g

उनादकट की पहली विकेट

जयदेव उनादकट ने टीम इंडिया में 12 साल बाद वापसी की है. इस मैच में जयदेव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को मैच का और दिन का पहला विकेट दिलाया. जब बांग्लादेश की टीम बिना विकेट खोए 14.5 ओवर में 39 रन खेल रही थी. तब उनादकट ने बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हस को 14 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई.

https://twitter.com/RajucSDb/status/1605786765536940032?s=20&t=oRGQ9OY4tNLhWdM2vEt4Gw

2010 से 2022 तक का सफर शून्य

आपको बता दें कि जयदेव उनादकट ने 2010 में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ये मैच उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. ये उनके करियर का एकमात्र टेस्ट मैच था. उनादकट ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के दम पर अब 12 साल के लंबे इंतजार के बाद भारत के लिए अपना दूसरा टेस्ट मैच खेला है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो