IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 से 26 दिसंबर तक सुबह 9 बजे मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla) में खेला जाएगा. इस दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है. भारत के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच को जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम करना चाहेंगे.
इस सीरीज के आखिरी मैच को अब भारत जीत लेगा तो भी वो सीरीज जीत जाएगा. इसके अलावा दूसरे टेस्ट ड्रा भी हुआ तो भारत सीरीज अपने नाम कर लेगा. भारत की हार ही उसे इस सीरीज को बराबरी पर खत्म करने का मौका देगी. तो भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में किस प्लेइंग 11 के साथ उतर सकती है. आइए जानते हैं.
कौन होगा ओपनर
भारत के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से भी बाहर है. ऐसे में कप्तान केएल राहुल दूसरे टेस्ट में विनिंग टीम से कोई छेड़छाड़ करते हुए नजर नहीं आएंगे. तो इस मैच में भी आपको केएल राहुल और पिछले मैच में शतक ठोकरने वाले शुबमन गिल ही पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं.

ये खिलाड़ी होंगे टीम में
इस मैच में तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा, नंबर 4 पर विराट कोहली, 5 नंबर पर ऋषभ पंत, 6 नंबर पर श्रेयस अय्यर और नंबर 7 पर आर आश्विन बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं कुलदीप यादव, अक्षर पटेल के रूप में दो मैन स्पिनर टीम में शामिल होंगे. तो वहीं पिछले मैच के तेज गेंदबाज उमेश यादव और मोहम्मद सिराज भी टीम में बरकरार रह सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग 11
लोकेश राहुल (कप्तान)
शुबमन गिल
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेट कीपर)
अक्षर पटेल
कुलदीप यादव
रविचंद्रन अश्विन
मोहम्मद सिराज
उमेश यादव
भारत और बांग्लादेश के दल
भारत: अभिमन्यु ईश्वरन, चेतेश्वर पुजारा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, विराट कोहली, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, सौरभ कुमार, ऋषभ पंत, सरकार भारत, जयदेव उनादकट, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव.
बांग्लादेश: महमदुल्ल हसन, मोमिनूक हक़, नजमुल हुसैन, यासिर अली, मेहदी हसन, शाकिब अल हसन, अनमोल हक़, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, नुरुल हसन, जाकिर हसन, इबादत हुसैन, खालिक अहमद, रहमान राजा, शोरफुल इस्लाम, तेजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद.
ये भी पढ़ें : IND vs BAN 1st Test: भारत-बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट में होगी कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां फ्री में देख सकते हैं मैच