काट कर रख दिया भाई.. बैट और पैड के बीच से निकली गेंद, डंडा तोड़ हवा में उड़ी गिल्लियां, देखें वीडियो

 
काट कर रख दिया भाई.. बैट और पैड के बीच से निकली गेंद, डंडा तोड़ हवा में उड़ी गिल्लियां, देखें वीडियो

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के उस बल्लेबाज को आउट किया. जो एक समय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा बन गया था. इस मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम ने दूसरी पारी में एक समय 159 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे.

जिसके बाद बांग्लादेश को मुश्किल स्थिति से निकाले हुए लिटन दास (Litton Das) ने धामकेदार पारी खेलते हुए बांग्दलादेश को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. इस मैच में जब वो इंडिया के लिए खतरा बन रहे थे. तब मोहम्मद सिराज ने लिटन दास की पारी पर ब्रेक लगाया.

सिराज ने उड़ाई दास की गिल्ली

मोहम्मद सिराज बांग्लादेश की पारी का 66वां ओवर डालने आए. जहां सिराज ने एक गुड लेंथ पर गेंद डाली. इस गेंद को दास पड़ नहीं पाए और गेंद बैट और पैड के बीच में गुजर कर सीधे स्टंप में जा घुसी. इसी के साथ लिटन की पारी का अंत हो गया. इस दौरान मोहम्मद सिराज लिटन दास को गुरते हुए नजर आए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/_fans_cricket/status/1606577762407432194?s=20&t=Qp0nz_4LVbIMUdfJnMRSDA

इस मैच में लिटन दास ने मुश्किल वक्त में बांग्लादेश की पारी की संभालते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस मैच में लिटन दास ने 98 गेंदों में 7 चौकों के साथ 73 रन बनाए.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1606593236310511616?s=20&t=u-UIrkofxXKrknHznOyoPg

मैच का पूरा हाल

इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जहां बांग्लादेश ने 73.5 ओवर में 227 रन बनाए. इसके बाद भारत की पहली पारी 314 रन पर सिमट गई. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 231 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य दिया. जिसके जबाव में भारत ने 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं.

भारत की ओर से केएल राहुल को 2, चेतेश्वर पुजारा भी 6, शुबमन गिल 7 कोहली 1 रन बनाकर आउट हुए. बांग्लादेश के लिए ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने 3 जबकि शाकिब अल हसन ने 1 विकेट हासिल किया. यहां से बांग्लादेश को जीतने के लिए 6 विकेट चाहिएं. जबिक भारत को जीतने के लिए 100 रन की जरूरत है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story