{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: जीत के नायक अश्विन का बड़ा बयान, कहा बिना लड़ाई के नहीं आता है....

 

IND vs BAN: भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने अपने धमाकेदार खेले के दम पर बांग्लादेश को दूसरे टेस्ट में हराने में अहम योगदान दिया है. भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट में एक समय लगा कि टीम इंडिया आसानी से मैच हार जाएगी लेकिन अश्विन ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर टीम को3 विकेट से जीत दिला दी.

अश्विन का धमाका

इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने क्रीज पर बहुत झूझारू पन दिखाया. वो क्रीज पर डटकर खड़े हो गए और उन्होंने मुश्किल विकेट पर 62 गेंदों का सामना किया. इस मैच में अश्विन ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए 4 चौके-1 छक्का ठोक नाबाद 42 रन जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई.

https://twitter.com/SonySportsNetwk/status/1606968278601306112?s=20&t=K-07aD6kkQDCLKDIHH9X6g

इस मैच में बल्ले के अलावा अश्विव ने गेंद से भी बांग्लादेश की टीम पर कहर बरपाया. उन्होंने बांग्लादेश की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए. इस मैच में अश्विन ने कुल 6 विकेट हासिल किए. इस जीत के बात अश्विन ने एक बड़ा बयान दिया. कप्तान केएल राहुल ने मैच के बाद कहा कि भारतीय ड्रेसिंग रूम तनावपूर्ण था. एक समय हार का डर लगने लगा था.

बिना लड़ाई के हारना पसंद नहीं

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अश्विन ने कहा कि, मैं ड्रेसिंग रूम के बाहर गया और बैठ गया. इसलिए मुझे कुछ पता नहीं था कि अंदर क्या हो रहा है. मैं दूसरों की बल्लेबाजी को देखने में घबराया हुआ था. लेकिन एक बार मेरे पास गेंद या बल्ला आ जाए तो मुझे हमेशा लगता है कि मैं चीजों को कंट्रोल कर सकता हूं.

https://twitter.com/BCCI/status/1606890567979659267?s=20&t=93-k1jGrNGYMpyxcmqwp5A

इस दौरान अश्विन ने अय्यर की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि श्रेयस ने खूबसूरती से बल्लेबाजी की. अश्विन ने आगे कहा कि, मैं बिना लड़ाई के हारना पसंद नहीं करता. मैंने 8 साल की उम्र से हमेशा खुद को कठिन परिस्थितियों में रखा है. इसलिए मैं हर दिन कोशिश करता हूं और लड़ता हूं. मैं अपनी टीम के हर सदस्य की तरह हारना पसंद नहीं करता. ये दो मौके हैं जहां मैं सही जगह काम आया. मैं बहुत खुश हूं.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो