IND vs BAN: वाह क्या सिक्स हैं! पंत ने एक हाथ से ठोक छक्के-चौक, अय्यर ने भी मचा डाली तबाही, देखें वीडियो

 
IND vs BAN: वाह क्या सिक्स हैं! पंत ने एक हाथ से ठोक छक्के-चौक, अय्यर ने भी मचा डाली तबाही, देखें वीडियो


IND vs BAN 2nd Test: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और उपकप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के साथ मिलकर भारत-बांग्लादेश के बीच खेल जा रहे टेस्ट मैच में तबाही मचा दी है. ताजा खबर लिखे जानें तक दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड 151 रन की साझेदारी 163 गेंदों में की है.

इस मैच में पंत ने धामकेदार खेल दिखाया है. पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ने से चुक गए. इस मैच में पंत चेतेश्वर पुजारा के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. उसके बाद पहले उन्होंने कोहली फिर अय्यर के साथ धामाकेदार खेल दिखाया.

https://twitter.com/krishjlk/status/1606197695537979392?s=20&t=1LeN-PRgURZYEd6uqVsWag

शतक जड़ने से चूके पंत

पंत ने इस पारी में ताबड़तोड़ छक्के-चौकों की बरसात कर दी. पंत ने इस पारी में दो छक्के तो एक हाथ से जड़ डाले. उन्होंने बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. पंत ने 104 गेंदों में 93 रन की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 7 चौके और 5 छक्के जड़े. पंत दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 7 रन से शतक चुक गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Siddhuu_94/status/1606199589295398912?s=20&t=Hv7FSX93prUSxTqw8a3I-Q

अय्यर पहुंचे शतक के करीब

इस मैच में श्रेयस अय्यर भी अर्धशतक ठोक दिया है. अब अय्यर भी शतक की ओर बढ़ रहे हैं. इस मैच में अय्यर ने शॉर्ट पिच गेंदों को खूब सबक सिखाया और बाउंड्री के बाहर भेजा. अय्यर खबर लिखे जाने तक 95 गेंदों में 79 रन बना लिए हैं. अपनी इस पारी में अय्यर ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इस पारी के दौरान अय्यर एक बार स्टंप आउट होने से भी बचे.

https://twitter.com/justswaroopd/status/1606185956507262977?s=20&t=r1TEzu-IrU632LwGebNf1Q

मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जहां बांग्लादेश ने 73.5 ओवर में 227 रन बनाए. इसके बाद भारत की टीम ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 52.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं. इस समय ऋषभ पंत 66 और श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल
केएल राहुल (कप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
जयदेव उन्नादकट
उमेश यादव
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो
जाकिर हसन
मोमिनुल हक
लिटन दास
मुशफिकुर रहीम
शाकिब अल हसन (कप्तान)
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
तस्कीन अहमद

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story