{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN: ये है परफेक्ट गेंद! तेज रफ्तार बॉल ने कोहली को दिया चकमा, कुछ ऐसे लौटे पवेलियन, देखें वीडियो

 

IND vs BAN 2nd Test: भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली  (Virat Kohli) एक बार फिर नाकाम रहे और बल्ले से बड़ी पारी नहीं खेले पाए. भारत और बांग्लादेश  (IND vs BAN) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन विराट बड़ी पारी नहीं खेल पाए. विराट कोहली इस पारी में 24 रन बनाकर चलते बने. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

तस्कीन ने कोहली को दिया चकमा

इस मैच में विराट कोहली जब 24 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे. उसी समय बांग्लादेश की ओर से तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद 38वां ओवर लेकर आए. उन्होंने ओवर की चौथी गेंद जमीन पर मारी जो गिकर थोड़ा सा बाहर गई और विराट के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट कीपर के दस्तानों में चली गई. इसी के साथ कोहली कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए. कोहली ने अपनी इस पारी में 73 गेंद का सामना करते हुए 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए.

https://twitter.com/Yashrbh/status/1606175691703140352?s=20&t=mBuWCD9cYs9HrpqSFeDooA

आपको बता दें कि विराट कोहली पहले स्टेट मैच की दोनों पारियों में असफल रहे थे. वो कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए थे. ऐसे में फैंस को कोहली से उम्मीद थी कि वो इस मैच की पारी में फैंस को अर्धशतक या शकत का दीदार कराएंगे लेकिन भारतीय फैंस को निराशा हाथ लगी और टेस्ट क्रिकेट में कोहली एक बार फिर विफाल हो गए.

मैच का हाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. जहां बांग्लादेश ने 73.5 ओवर में 227 रन बनाए. इसके बाद भारत की टीम ने पहली पारी में खबर लिखे जाने तक 52.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 177 रन बना लिए हैं. इस समय ऋषभ पंत 66 और श्रेयस अय्यर 29 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

शुभमन गिल
केएल राहुल (कप्तान)
चेतेश्वर पुजारा
विराट कोहली
श्रेयस अय्यर
ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
अक्षर पटेल
रविचंद्रन अश्विन
जयदेव उन्नादकट
उमेश यादव
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

नजमुल हुसैन शांतो
जाकिर हसन
मोमिनुल हक
लिटन दास
मुशफिकुर रहीम
शाकिब अल हसन (कप्तान)
नुरुल हसन (विकेटकीपर)
मेहदी हसन मिराज
तैजुल इस्लाम
खालिद अहमद
तस्कीन अहमद

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो