{"vars":{"id": "109282:4689"}}

IND vs BAN 2nd Test: टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर बहाया पसीना, द्रविड़ और राहुल ने पिच का किया मुआयना

 

IND vs BAN 2nd Test: भारतीय टीम केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 22 से 26 दिसंबर तक खेलने वाली है. ये मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम (Sher-e-Bangla) में खेला जाएगा. इन दो मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे चल रही है.

खिलाड़ियों ने जमकर नेट्स पर बहाया पसीना

इस मैच से पहले आज मंगलवार को ढाका में केएल राहुल और कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई में टीम इंडिया जमकर प्रैक्टिस की है. जहां इंडिया के बल्लेबाज नेट्स पर खूब पसीना बहाते हुए नजर आए तो वहीं गेंदबाजों ने भी जमकर अभ्यास किया.

इस अभ्यास सत्र के दौरान राहुल द्रविड़ से कप्तान केएल राहुल भी बात करते हुए नजर आए. वो अपनी बल्लेबाजी को लेकर कोच से सलाह लेते हुए दिखे. द्रविड़ ने राहुल को उनके स्टांस से लेकर बैट की ग्रीप और बैकलिफ्ट तक गाइड किया. इसके साथ ही कोच और कप्तान दोनों ने पिच का मुआईना किया.

विराट कोहली ने नहीं किया अभ्यास

इस अभ्यास सत्र के दौरान टीम के सभी खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस की लेकिन किंग कोहली ने इस प्रैक्टिस सत्र में नहीं लिया. इस दौरान वो टीम के साथ नजर नहीं आए. उन्होंने प्रैक्टिस नहीं की है. राहुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश को मात दी थी. अब राहुल के उपर क्लीन स्वीप करने का दबाव होगा.

https://twitter.com/BoriaMajumdar/status/1605060453217886208?s=20&t=S7-C_M57ERohoognY1v3HQ

आपको बता दें कि डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) में जगह बनाने के लिए भारत को अपने आगे के सभी मैच जीतने होंगे. ये सभी मैच भारत के लिए अहम है. भारतीय टीम ने चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 188 रनों से बांग्लादेश को धूल चटाई थी. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा और शुबमन गिल ने शतक जड़े थे. वहीं गेंद से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज ने जलवा बिखेरा था.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो