IND vs BAN: धरी रह गई चालाकी! घूमकर चौका मारने चला था बल्लेबाज, गेंदबाज ने पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्ली, देखें वीडियो

 
IND vs BAN: धरी रह गई चालाकी! घूमकर चौका मारने चला था बल्लेबाज, गेंदबाज ने पलक झपकते ही उड़ा दी गिल्ली, देखें वीडियो

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में पहला मैच खेला जा रहा है. जहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट गंवा कर 50 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर भारत की ओर से श्रेयस अय्यर 3 और केएल राहुल मौजूद 1 हैं.

धवन हुए क्लीन बोल्ड

इस मैच में भारत के लिए पारी की शुरूआत कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन ने की. इन दोनों ने मिलकर 5 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाय 23 रन बनाए. इसके बाद 6वें ओवर में भारत को पहला झटका लगा. जहां शिखर धवन ऑफ स्पिनर मेहदी हसन की गेंद पर 7 रन बनाकर रिवर्स स्वीप खेलने के चलते आउट हो गए. गेंद धवन की बॉडी से लगी और सीधा स्टंप पर जाकर टकराई. जिसके बाद धवन बोल्ड हो गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/bhoopendrarai34/status/1599294047725948930?s=20&t=rzuYfApHruMHceUZXWH3Vw

इंडिया और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शिखर धवन
विराट कोहली
लोकेश राहुल (विकेट कीपर)
श्रेयस अय्यर
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दल ठाकुर
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

लिटन दास (c)
अनामुल हक
नजमुल हुसैन शंटो
शाकिब अल हसन
मुशफिकुर रहीम (w)
महमूदुल्लाह
अफीफ हुसैन
मेहदी हसन मिराज
हसन महमूद
मुस्तफिजुर रहमान
एबादोत हुसैन

https://twitter.com/ICC/status/1599294727836565504?s=20&t=zvLHefbUafq0JoucONk4BA

पिच रिपोर्ट

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी है. इस पिच पर स्पिन गेंदबाजों को तेज गेंदबाजों की तुलना में ज्यादा मदद मिलती है. इस पिच का T20 का औसत स्कोर 146 और वनडे मैच में औसत स्कोर 228 रन है. यहां पर ओस का प्रभाव देखा जाता है. जिसके चलते टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

यहां कुल 113 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेले गए हैं. जिसमें पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 53 मैच जीते और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 59 मैच जीते हैं. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 228 रन और दूसरी पारी का औसत स्कोर 197 रन हैं. यहां का उच्चतम स्कोर 370 और न्यूनतम स्कोर 58 रन है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story