IND vs BAN: किंग कोहली जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1, बांग्लादेश के गेंदबाजों की धुनाई कर कूटा पचासा - Video

 
IND vs BAN: किंग कोहली जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1, बांग्लादेश के गेंदबाजों की धुनाई कर कूटा पचासा - Video

IND vs BAN: इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच एडिलेड के ओवर में मैच खेला जा रहा है. जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. जिसके बाद इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ताजा खबर लिखे जाने तक 17 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं. इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 16 रन बनाते ही टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए है. विराट कोहली ने श्रीलंकाई दिग्गज महिला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ अपने नाम ये नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

इस मैच से पहले विराट कोहली के नाम 24 मैचों की 22 पारियों में 1001 रन दर्ज थे. इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही कोहली जयवर्धने से आगे निकल गए. माहेला जवर्धने ने टी20 विश्व कप के 31 मैचों 138.45 के स्ट्राइक रेट से कुल 1016 रन बनाए हैं.

https://twitter.com/BCCI/status/1587725159745536000?s=20&t=z5CNn0V35FHL3bVnnjb7Eg

भारत की पारी -

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भारत के लिए पारी की शुरूआत की. जहां रोहित शुरूआत में 2 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया. इस मैच में केएल राहुल ने 31 गेंदों में 50 रन बनाए. इस दौरान राहुल ने 3 चौके 4 छक्के भी ठोके. इस पारी के राहुल का स्ट्राइक रेट 156 का रहा.

WhatsApp Group Join Now

भारत के लिए इस समय विराट कोहली और हार्दिक पाड्या क्रीज पर डांटे हुए हैं. इस मैच में विराट ने क्रीज पर आते ही तस्कीन के ओवर में शुरुआती दो गेंदों के दो चौके ठोक तीन का स्कोर 30 रन तक पहुंचाया. ताजा खबर लिखे जाने तक कोहली 36 रन बनाकर क

इस मैच मैं विराट कोहली ने 7 चौकों के साथ 37 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. ये कोहली का टी20 वर्ल्ड कप के 4 मैचों में तीसरा अर्धशतक है. इससे पहले कोहली पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं. ताजा खबर लिखे जाने तक विराट कोहली 50 और दिनेश कार्तिन 7 रन पर खेल रहे हैं.

भारत और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

  • लोकेश राहुल
  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • विराट कोहली
  • सूर्यकुमार यादव
  • हार्दिक पांड्या
  • दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
  • अक्षर पटेल
  • आर अश्विन
  • भुवनेश्वर कुमार
  • मोहम्मद शमी
  • अर्शदीप सिंह
IND vs BAN: किंग कोहली जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ बने नंबर 1, बांग्लादेश के गेंदबाजों की धुनाई कर कूटा पचासा - Video

बांग्लादेश

  • नाजमउत हुसैन
  • शरीफुल इस्लाम
  • लिटन दास
  • शाकिब अल हसन (कप्तान)
  • आसिफ हुसैन
  • मुसद्दक हुसैन
  • नुरुल हसन (विकेट कीपर)
  • यासिर अली
  • तस्कीन अहमद
  • हसन महमूद
  • मुस्तफिकुर रहमान

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story