IND vs BAN: केएल राहुल ने विकेटों के पतझड़ के बीच ठोका पचासा, कूट डाले इतने छक्के-चौके, देखें वीडियो

 
IND vs BAN: केएल राहुल ने विकेटों के पतझड़ के बीच ठोका पचासा, कूट डाले इतने छक्के-चौके, देखें वीडियो

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN)  के बीच मीरपुर के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेले जा रहे पहले मैच में बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे भारत की पारी पूर तरह लड़खड़ा गई है. इस मैच में भारत के लिए सिर्फ एक मात्र अर्धशतक केएल राहुल (KL Rahul) ने ठोका है. खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने 37 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन बना लिए हैं.

भारत की खराब शुरूआत

इस मैच में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इस मैच में शिखब धवन 7 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद रोहित शर्मा 27 और फिर विराट कोहली 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. एक ही ओवर में शाकिब अल हसन ने रोहित और कोहली दोनों को आउट किया.

WhatsApp Group Join Now

दो बल्लेबाजों ने की लड़ने की कोशिश

भारत के तीन विकेट 49 रन प गिरने के बाद पांचवे नंबर पर खेलने आए श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़या. लेकिन वो लंबा नहीं खेल सके और 39 गेंदों में 2 चौकों के साथ 24 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद क्रीज पर आए सुंदर ने भी राहुल का अच्छा साथ दिया और मैच की सबसे बड़ी साझेदारी की.

वाशिंगटन सुंदर और केएल राहुल ने मिलकर 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. इसके बाद सुंदर भी राहुल का साथ छोड़कर चलते बने. सुंदर ने 43 गेंदों में 19 कन की पारी खेली. सुंदर ने आउट होने से पहले लगभग 8 गेंदें डॉट खेली थी. जिसके दबाव में वो शाकिब को रिवर्स स्विप मारने के चलते कैच आउट हो गए.

राहुल ने ठोका पचासा

इस सबके बीच केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. राहुल कप्तान रोहित के आउट होने के बाद क्रीज पर आए. राहुल ने अपनी आंखों के सामने एक के बाद एक बल्लेबाजी को पवेलियन जाते हुए देखा. लेकिन राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 3 चौके और 3 छक्कों के साथ अर्धशतक ठोक दिया. इस वक्त राहुल 55 रन पर नाबादा खेल रहे हैं.

https://twitter.com/manjee_king/status/1599318827762057216?s=20&t=kj8MxYCMMy14PM19RnTthg
https://twitter.com/ICC/status/1599316751321559040?s=20&t=kj8MxYCMMy14PM19RnTthg

नहीं चले ये बल्लेबाज

सुंदर के आउट होते ही शहबाज अहमद 0, शार्दुल ठाकुर 2 और दीपक चाहर 0 के स्कोर पर चलते बने. ऐसे में भारतीय टीम के 4 में तीन ऑलराउंडर बांग्लादेशी गेंदबाजों के आगे फेल हो गए. शाकिब अब तक 32 रन देकर 8 ओवर में 5 विकेट ले चुके हैं.

इंडिया और बांग्लादेश की प्लेइंग 11

भारत

रोहित शर्मा (कप्तान)
शिखर धवन
विराट कोहली
लोकेश राहुल (विकेट कीपर)
श्रेयस अय्यर
शाहबाज अहमद
वाशिंगटन सुंदर
दीपक चाहर
कुलदीप सेन
शार्दल ठाकुर
मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश

लिटन दास (c)
अनामुल हक
नजमुल हुसैन शंटो
शाकिब अल हसन
मुशफिकुर रहीम (w)
महमूदुल्लाह
अफीफ हुसैन
मेहदी हसन मिराज
हसन महमूद
मुस्तफिजुर रहमान
एबादोत हुसैन

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story